विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2014

आइफा : दीपिका बेस्ट एक्ट्रेस, 'भाग मिल्खा भाग' को पांच अवॉर्ड

आइफा : दीपिका बेस्ट एक्ट्रेस, 'भाग मिल्खा भाग' को पांच अवॉर्ड
टैम्पा बे (अमेरिका):

फरहान अख्तर अभिनीत 'भाग मिल्खा भाग' ने अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित पांच पुरस्कार अपने नाम किए।

फरहान अख्तर (40) ने इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया। दीपिका पादुकोण (28) को 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। उन्हें इस श्रेणी में तीन फिल्मों के लिए नामांकित किया गया था। पूर्व धावक मिल्खा सिंह भी पुरस्कार समारोह में उपस्थित थे।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' उनके जीवन पर आधारित है। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिलने के बाद मेहरा ने मिल्खा सिंह का धन्यवाद किया और कहा, मैं इसका हकदार नहीं हूं। मिल्खा सिंह ने कहा, मुझे यहां लाने और सम्मान देने के लिए मैं आइफा का धन्यवाद करता हूं। मैं जिंदगी में तीन-चार बार रोया हूं। जब कभी मैंने फिल्म देखी, तो रोया। जब मैं यहां बैठा था, तो फिल्म को मिले प्यार और पहचान को देखकर मेरी आंखों में आंसू थे।

'भाग मिल्खा भाग' ने सर्वश्रेष्ठ कहानी की श्रेणी में पुरस्कार जीता। इसके अलावा फिल्म की अभिनेत्री दिव्या दत्ता को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। फिल्म में उन्होंने मिल्खा की बहन का किरदार निभाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आइफा, भाग मिल्खा भाग, फरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण, IIFA, Bhaag Milkha Bhaag, Farhan Akhtar, Deepika Padukone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com