गुजरात विधानसभा चुनाव में पक्ष-विपक्ष, दलीय-निर्दलीय सभी मैदान में उतर चुके हैं. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात के विकास की कहानी पूरी देश में सुनाई गई थी, और 'गुजरात मॉडल' के नाम पर राष्ट्रीय चुनाव लड़ा गया था. जिन राज्यों के लोग इसके विषय में नहीं जानते थे, वे भी 'गुजरात मॉडल' की चर्चा करने लगे थे. अब गुजरात के ही विधानसभा चुनाव के दौरान 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे दिन राज्य में ही रहे और चार-चार जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उनकी पगड़ी से लेकर बोली तक गुजराती रही, लेकिन मुद्दे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय थे. PM नरेंद्र मोदी के भाषणों में जो जुड़ाव दिखा, वह विकास से ज्यादा भावनाओं के साथ था. 'विकास पागल हो गया है' का जवाब 'मैं गुजरात छूं, मैं विकास छूं' और 'आपणो गुजरात' से देने पर ज़ोर दिया जाता रहा. PM ने अपने भाषणों के दौरान जिन-जिन पहलुओं को छुआ, उन पर एक नज़र...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 खास बातें...
कांग्रेस से अनुरोध है, 'गरीबी का मज़ाक न उड़ाएं...'
कांग्रेस मुझसे इसलिए चिढ़ती है, क्योंकि मैं गरीब परिवार से हूं...
मैंने चाय बेची है, लेकिन मैंने देश को नहीं बेचा...
गुजरात का विधानसभा चुनाव 'विकास पर विश्वास' और 'वंशवाद की राजनीति' के बीच...
कांग्रेसी 'गुजरात के बेटे' के बारे में झूठ फैलाते हैं... कांग्रेस ने सरदार पटेल के बारे में भी ऐसा ही किया था...
गुजरात की जनता 'गुजरात के बेटे' के खिलाफ झूठ फैलाने के कांग्रेस के प्रयास को बर्दाश्त नहीं करेगी...
जब भारतीय सैनिक 70 दिन तक डोकलाम में चीनी सेना के सामने खड़े थे, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत को गले क्यों लगा रहे थे...
गुजरात मेरी आत्मा और मां है और गुजरातियों के साथ मेरा रिश्ता समानता का है, क्योंकि आप मुझे भाई कहते हैं...
किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कच्छ में कभी खेती भी होगी... BJP ने कच्छ में पानी पहुंचकर उसे खुशहाल बनाया...
GST जीएसटी की बैठक में कांग्रेस 100 फीसदी समर्थन में थी, लेकिन बाहर आकर उन्होंने हल्ला मचाया... हमारी सरकार ने बिना किसी अहंकार के GST में बदलाव किए... दिल्ली में बैठी हमारी सरकार सिर्फ जनहित में काम कर रही है...