
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने 1 लाख करोड़ रुपए का बजट दिल्ली के लिए रखा है. सीएम रेखा गुप्ता ने जैसे ही अपना बजट भाषण शुरू किया सदन में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. बता दें कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आई बीजेपी सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश कर रही हैं. इस बजट से दिल्ली की आम जनता को कई उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें-10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस, महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये: सीएम रेखा गुप्ता की सौगात
दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये
दिल्ली सरकार का पिछला बजट 76000 करोड़ रुपये था, जो बाद में बढ़कर 77000 करोड़ तक पहुंच गया. इस बार का दिल्ली का बजट अनुमानित 1 लाख करोड़ रुपए का है. बजट की थीम विकसित दिल्ली बजट रखा गया है. इसमें कई बातों पर फ़ोकस किया गया है. महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़, और मातृत्व वंदना के लिए 210 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया है.
दिल्ली में अब विकास की नदी बहेगी
सीएम रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए इसे ऐतिहासिक दिन कहा. उन्होंने कहा कि ये कोई साधारण बजट नहीं है. ये सरकार एतिहासिक जनादेश लेकर बनी है. सभी ये देखना चाहते हैं कि इस सरकार का बजट कैसा होगा. ये सिर्फ सरकार का ही नहीं बल्कि पिछले 10 सालों की बदहाली का भी लेखा जोखा है. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब यमुना के साथ-साथ विकास की नदी बहेगी.
पिछली सरकार पर सीएम रेखा गुप्ता का निशाना
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले साल की तुलना में दिल्ली का इस बार का बजट 31 फ़ीसदी ज़्यादा है. पिछली सरकार ने दिल्ली का बुनियादी ढांचा और नागरिक सुविधा बर्बाद कर दिया. सरकारी आय इसलिए घटी क्यों कि राजस्व शराब माफिया और पीडब्ल्यूडी के माफियाओं को मिल रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं