विज्ञापन
10 hours ago
नई दिल्ली:

Delhi Budget 2025 Live Updates: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने एक लाख करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है. दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर' समारोह के साथ शुरू हुआ और आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन में बजट पेश किया. तकरीबन 2:15 घंटे के इस बजट भाषण में सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लिए कई बड़े ऐलान किए. मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आई भाजपा सरकार का मंगलवार को पहला बजट पेश किया. दिल्ली के लिए इस बार 1 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया. वहीं पिछला बजट 76000 करोड़ रुपये था. जो बाद में बढ़कर 77000 करोड़ तक पहुंच गया. 

दिल्ली बजट से जुड़ी खास बातें

  • दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ प्रस्तावित, जो कि पिछले बजट से 31.5 फीसदी ज्यादा है
  • बजट का थीम विकसित दिल्ली बजट रखा गया है. 
  • महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ प्रस्तावित 
  • मातृत्व वंदना योजना के लिए 210 करोड़
  • दिल्ली में सड़क, नालों की साफ़ सफ़ाई को तवज्जों
  • दिल्ली देहात और आधारभूत ढांचे के विकास पर ज़ोर. 
  • दिल्ली में बच्चों के लिए नए सीएम श्री स्कूल, पीएम श्री स्कूल की तर्ज पर खुलेंगे.
  • दिल्ली में यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ का बजट
  • दिल्ली के 100 सरकारी स्कूलों में लैंग्वेज लैब खोली जाएगी
  • सामाजिक कल्याण पर विकास के लिए 10047 करोड़ रुपये
  • दिल्ली में पानी की समस्या से निजात के लिए पानी टैंकरों में लगेगा जीपीएस
  • दिल्ली में स्कूल के बच्चों को फ्री लैपटॉप देने की घोषणा
  • दिल्ली के सीनियर सिटीजन को पेडिंग ग्रांट मिलेगा, इसके लिए 20 करोड़ का आवंटन
  • दिल्ली के व्यापारियों के लिए ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का भी गठन
  • आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में किया जाएगा तब्दील
  • दिल्ली की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 1000 करोड़
  • दिल्ली को 5000 और इलेक्ट्रिक बसें मिलेगी
  • दिल्ली मेट्रो के काम के लिए 929 करोड़ का बजट
  • गीग वर्कर्स के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाए जाएंगे

दिल्ली बजट पर एक नजर

नए जेल परिसर के लिए 10 करोड़ का बजट, जेल में बनने वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करेगी दिल्ली सरकार

  1. युवाओं को सरकार के साथ जोड़कर काम किया जाएगा.
  2. दिल्ली जेल के तत्वाधान में सोसायटी बनाई जाएगी.
  3. जेल में बनने वाले सामानों को दिल्ली सरकार इस्तेमाल करेगी.
  4. दिल्ली में नई जेल का भी प्रावधान
  5. नए जेल परिसर के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

दिल्ली के लोगों के लिए बिजली देने के लिए क्या योजना

  1. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भविष्य की दिशा में हमने कदम उठाया है. हर किसी को उचित दाम पर बिजली मुहैया कराने के लिए संकल्प है. हम बिजली विभाग की परियोजना के लिए 3847 करोड़ का बजट दे रहे हैं.
  2. पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना को दिल्ली में लागू करने की कवायद, वहीं लोगों को 78000 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी, ताकि लोग जागरूक हों.
  3. पीएम सूर्या घर योजना के टॉप-अप के लिए भी पहले से ज्यादा बजट मिलेगा.
  4. ओवरहेड वायरिंग की समस्या से निपटने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ का बजट

दिल्ली में जलभराव की समस्या की खत्म करने के लिए बड़ी घोषणा

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जब भी बारिश होती है तो पूरी दिल्ली थम जाती है. जगह-जगह पानी भर जाता है. नाले जाम हो जाते हैं. इस बार बारिश में दिल्ली की हालत ऐसी ना हो इसके लिए 603 करोड़ का बजट रखा है.

दिल्ली को मिलेगी 5000 इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो के लिए ये सौगात

  1. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली दुनिया की तीसरी ऐसी सिटी है, जो इलेक्ट्रिक बस फ्लीट में है, जिसमें 2152 बसें हैं. 
  2. दिल्ली सीएम ने कहा कि 2025-26 तक इस बेड़े में 5000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसे शामिल होने की उम्मीद है और विश्व स्तर पर दिल्ली इलेक्ट्रिक बस फ्लीट का दर्जा हासिल करे, इस पर काम करेंगे.
  3. दिल्ली सीएम ने कहा कि मेट्रो के चौथे फेज को लेट करने में पुरानी सरकार का हाथ है. आज मेट्रो के अकाउंट में 6000 करोड़ की लायबिलिटी पेंडिंग है.
  4. फोर्थ फेज में 3 कॉरिडोर का 60 फीसदी तक काम हो चुका है. इसके साथ ही कई जगहों पर काम चल रहा है. इसके लिए हमने 2929 करोड़ का बजट रखा है.

एससी छात्रों को सशक्त बनाने के लिए योजना

एससी छात्रों को सशक्त बनाने के लिए योजना शुरू करेंगे. जिसमें 1000 बच्चों को 5 करोड़ की मदद की जाएगी. दिल्ली के आईटीआई, स्किल सेंटर और पॉलिटेक्निक शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों को सहायता दी जाएगी. 

आंगनवाड़ी कंद्रों की बदलेगी सूरत

  1. 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में तब्दील किया जाएगा, जहां गरीब के बच्चों का ध्यान रखा जाएगा.
  2. महिलाओं के सुरक्षित निवास के लिए सखी निवास योजना चलाई जाएगी, जिसके अंतर्गत कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित हॉस्टल और डे केयर की सुविधा दी जाएगी.
  3. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए जो वनस्टॉप योजना है, उन सेंटर के रख-रखाव के हमने 11 करोड़ का प्रावधान किया है.

एससी, एसटी और ओबीसी के लिए क्या घोषणा

  1.  दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा दिल्ली को विश्व पर्यटन का केंद्र बनाना है. यहां पर कई ऐतिहासिक धरोहर है. 
  2. दिल्ली के शोषित और पीड़ितों के विकास का प्लान बनाया है, ये सिर्फ संख्या का मामला नहीं है बल्कि ठोस कदम है.
  3. हमने सामाजिक सुरक्षा जनकल्याण की अनेक योजना प्रस्तावित की है. इस सेक्टर के लिए 10047 करोड़ का बजट रखा है.
  4. जिसमें से 9780 करोड़ रुपये सामाजिक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास और एससी और एसटी, ओबीसी के लिए निर्धारित किया गया है.

दिल्ली के स्कूलों में नई कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासेस पर भी जोर, मिलेंगे फ्री लैपटॉप

  1. स्कूलों में नई कम्प्यूटर लैब के लिए 50 करोड़ रुपये
  2. 7000 क्लासेस को डिजिटल करने का प्रयास
  3. हर क्लास को स्मार्ट क्लास बनाने की पहल पर जोर
  4. बच्चों को निशुल्क लैपटॉप देने के लिए 7.50 करोड़ रुपये
  5. बच्चों को कौशल बनाने के लिए 20 करोड़ का बजट
  6. बच्चों की तकनीकी शिक्षा के लिए विभिन्न परियोजनाओं में 618 करोड़ का बजट

दिल्ली के बजट में बच्चों की शिक्षा के लिए बड़े ऐलान

दिल्ली सीएम ने कहा कि शिक्षा के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया. जो बच्चा फेल हुआ उसे आगे नहीं  बढ़ने दिया. उन्हें ओपन स्कूल भेजे देते थे. हर साल 9वीं और 11वीं में 1.50 लाख बच्चों को फेल करते रहे. कमजोर बच्चों पर ध्यान देने की बजाय उन्हें हटाती रही. ऐसे सिस्टम में सुधार के लिए हमें प्रयास करना होगा. जिन बच्चों के कंधों पर भविष्य में दिल्ली को बनाने की जिम्मेदारी थी. उन्हें अंधकार में धकेल दिया. स्वामी विवेकानंद ने कहा कि यदि गरीब छात्र शिक्षा के लिए नहीं पहुंचता तो शिक्षा उसके पास पहुंचनी चाहिए. सभी बच्चों को उनकी आर्थिक पृष्ठभूमि से परे बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2025-26 में सीएम श्री स्कूल खोलने की घोषणा की है, जो कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी से जुड़े होंगे. ये पीएम श्री की तर्ज पर खोले जाएंगे. इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया.

दिल्ली के व्यापारियों के लिए भी खास ऐलान

  1. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी. नई वेयर हाउस पॉलिसी लेकर आएंगे.
  2. औद्योगिक क्षेत्रों के लिए रेग्युलराइजेशन का प्लान. ईज ऑफ डूइंग बिजनस के लिए  सिंगल विंडो सिस्टम लाएंगे
  3. लीज वाली इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड करेंगे. औद्योगिक क्षेत्रों के लिए एक प्रोग्राम लाएंगे. उनकी सड़कें नालियां ठीक की जाएंगी.
  4. ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की जाएगी. कारोबारियों की दिक्कतों का समाधान करेगा बोर्ड
  5. छोटे उद्योगों के कौशल संवर्धन के लिए नई योजना. योजना के लिए 50 करोड़ का बजट रखा है.
  6. पहली बार इस साल दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट होगा. हर दो साल में इसे करेंगे. 
  7. फाइलों में योजनाएं नहीं अटकेंगी. उद्योग फलेंगी और फूलेंगी

यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ का बजट

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए कहा कि यमुना को साफ करना हमारी पहली प्राथमिकता है. पिछली सरकारों ने बस झूठे वादे किए. यमुना को भी नाला बना दिया. मगर हमारी सरकार यमुना की सफाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यमुना बस हमारे लिए नदीं नहीं है. यमुना हमारे लिए धरोहर है. सबके लिए जीवन रेखा है. इसके लिए 500 करोड़ की लागत से 40 डिसेंट्रलाइज्ड सीवेज प्लांट बनेंगे.

'इस बार दिल्ली का बजट ऐतिहासिक, ये एक लाख करोड़ रुपये का : सीएम रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में ऐलान किया कि 2025-26 का दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है. मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा, "यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है. जहां साल दर साल बजट बढ़ने की बजाय घटा, जीडीपी की दर कम रही, प्रति व्यक्ति आय देश की तुलना में कम गति में बढ़ी."

सीएम रेखा ने कहा- मैं आपके माध्यम से दिल्ली की जनता को ये बताना चाहती हूं कि आज तक की सरकारों के राज में 2023 में 78 हजार 800 करोड़ का बजट था. 24-25 का बजट घटकर सिर्फ 76 हजार करोड़ रह गया. ये दिल्ली में सबसे खराब स्थिति थी. इस बार का दिल्ली का बजट एक लाख करोड़ रुपये का है. ये ऐतिहासिक है.

उन्होंने कहा कि मैं बजट पेश कर रही हूं. आज का बजट साधारण नहीं है. दिल्ली की जनता और पूरा देश सदन के माध्यम से बजट सुन रहा है. दिल्ली की नई सरकार ऐतिहासिक जनादेश लेकर यहां आई है. इस सरकार का पहला बजट कैसा होगा, आज यहां पूरा देश देख रहा है. ये बजट पिछले 10 साल से बेहाल हुई दिल्ली को संभालने का पहला कदम है.

सीएम ने आगे कहा, "यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है. जहां साल दर साल बजट बढ़ने की बजाय घटा, जीडीपी की दर कम रही, प्रति व्यक्ति आय देश की तुलना में कम गति में बढ़ी. राजस्व शराब घोटाला, जल माफिया के चलते सरकारों को नहीं मिल रहा था. अब आपदा सरकार के दिन चले गए हैं. इस ऐतिहासिक बजट में कैपिटल एक्सपेंडीचर को दोगुनी बढ़ोतरी दी गई है. पिछली बार 15 हजार करोड़ की तुलना में 28 हजार करोड़ का आवंटन कैपिटल एक्सपेंडीचर में किया गया है."

मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी की नाकामियां गिनाते हुए कहा, "पिछली सरकार विकास के हर पहलू में विफल रही. यमुना गंदी थी, सड़कें क्षतिग्रस्त थीं, वायु प्रदूषण बहुत अधिक था. दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी घाटे में थी. गंदा पानी और ओवरफ्लो सीवर दिल्ली की पहचान बन गए थे."

बता दें, भाजपा सरकार 26 साल बाद बजट 2025-26 पेश कर रही है. इस पर विस्तार से चर्चा 26 मार्च को होगी. सभी विधायक सरकार की योजनाओं और नीतियों पर अपनी राय विधानसभा में व्यक्त करेंगे.

27 मार्च को विधानसभा में बजट पर बहस के बाद वोटिंग होगी. मुख्यमंत्री लगातार कहती रही हैं कि 'विकसित दिल्ली' का बजट लोगों का बजट है. दिल्ली सरकार को ईमेल और वॉट्सएप के जरिए बजट पर जनता से 10 हजार से ज्यादा सुझाव मिले हैं.

टैंकर घोटालों पर लगेगी लगाम

दिल्ली में पानी की समस्या से निजात पाने के लिए टैंकरों घोटाले पर लगाम लगाई जाएगी. इसके लिए वॉटर टैंक में जीपीएस लगाए जाएंगे, जो मोबाइल से जुड़े होंगे. जिससे लोग अपने टैंक की मॉनिटिरिंग कर सकेंगे.

बजट की घोषणा में दिल्लीवासियों से साफ पानी का वादा

  1. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ यमुना का अभियान बनेगा दिल्ली का पहचान
  2. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि निर्मला नदियां संस्कृति की पहचान है.
  3. दिल्ली में हर नागरिक को साफ पानी मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता
  4. दिल्ली ने इसके लिए 9000 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जो कि पहले से तीन गुना ज्यादा है.

ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन होगा

दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली में व्यापारियों के लिए ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन होगा. जो कि दिल्ली में व्यापारियों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करेगा.

दिल्ली बजट में सीएम रेखा गुप्ता के बड़े ऐलान

  1. दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बेहतर संपर्क के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव.
  2. दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बेहतर संपर्क के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव
  3. दिल्ली के बजट में पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने के लिए 5,100 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव. दिल्ली के बजट में ‘पीएम जन आरोग्य योजना’ के लिए 2,144 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव 

विकसित दिल्ली बनाएंगे...; बजट पेश करते हुए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली सीएम ने कहा कि आप तो हाथ की सफाई जानते हों. कूड़े की सफाई तो हमें ही करवानी पड़ेगी. आप केवल बातें बनाते थे, हम विकसित दिल्ली बनाएंगे.

विधायक निधि के लिए 350 करोड़ रुपये प्रस्तावित

  • दिल्ली के विधायकों को विधायक निधि पूरी दी जाएगी.
  • विधायक निधि के लिए 350 करोड़ रुपये प्रस्तावित
  • हम गरीबों के लिए घर बनवाएंगे. झुग्गियों में टॉयलेट बनवाएंगे.

झुग्गी-झोपडियों के विकास के लिए खर्च होंगे इतने रुपये

दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों और जेजे कॉलोनी के विकास के लिए सरकार की तरफ से कुल 696 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

राजधानी में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1000 करोड़ प्रस्तावित

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़िया बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है.

दिल्ली में कनेक्टिविटी सुधार के लिए की गई ये घोषणा

दिल्ली में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है.

दिल्ली बजट की सबसे बड़ी बातें

  • दिल्ली आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया गया था.
  • आयुष्मान योजना बहुत जल्द लागू हो जाएगी.
  • दिल्ली की जनता के ईलाज के दस लाख का बीमा मिलेगा इसके लिए दो हज़ार करोड़ आवंटित था
  • दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ योजना आवंटित
  • मातृत्व बंदन योजना के लिए 210 करोड़ आवंटित
  • दिल्ली की जनता के ईलाज के दस लाख मिलेगा इसके लिए दो हज़ार करोड़ आवंटित था
  • प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में पाँच लाख दिल्ली सरकार टॉप अप करेगी

दिल्ली के बजट की बड़ी बातें, यहां जानिए

  • ‘भ्रष्टाचार’’, ‘‘अक्षमता’’ के दिन अब खत्म हो गए हैं; बजट में पूंजीगत व्यय दोगुना होकर 28,000 करोड़ रुपये 
  • दिल्ली का घटकर 76000 हज़ार करोड़ आया था, लेकिन इस बार दिल्ली का एक लाख करोड़ का बजट है
  • पिछले साल की तुलना में 31 फ़ीसदी ज़्यादा है. देश की GDP की गति से कम रफ्तार में दिल्ली का विकास था 
  • सीएम ने कहा कि दिल्ली की बुनियादी ढांचा और नागरिक सुविधा बर्बाद है.
  • सरकारी आय इसलिए घटी कि राजस्व शराब माफिया और पीडब्ल्यूडी के माफियाओं को मिल रहा था

पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत अधिक इस बार का बजट

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली सरकार का एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत अधिक है.

गर्भवती महिलाओं को बजट में क्या मिला

मातृत्व वंदना परियोजना के तहत दिल्ली में गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने के लिए 210 करोड़ का प्रावधान

सीएम रेखा गुप्ता की बड़ी घोषणाएं

  • दिल्ली के लिए 1 लाख करोड़ का बजट प्रस्तावित
  • कैपिटल एक्सपेंडिचर को डबल किया
  • दिल्ली सरकार हेल्थ इंश्योरेंस में टॉप-अप कर उसे डबल करेगी.
  • दिल्ली की जनता को इस तरह 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा.
  • महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ प्रस्तावित

बुनियादा ढांचा और नागरिक सुविधाएं पूरी तरह ध्वस्त...; सीएम रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में बुनियादा ढांचा और नागरिक सुविधाएं पूरी तरह ध्वस्त है. किस तरह से दिल्ली की जनता को धोखा दिया गया. जो राजस्व सरकार को मिलना चाहिए था वो सरकार माफिया और उससे जुड़े लोगों को मिल रहा था.

सीएम रेखा गुप्ता ने एक लाख करोड़ का बजट किया प्रस्तावित

सीएम रेखा गुप्ता ने एक लाख करोड़ का बजट किया प्रस्तावित किया है. दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर' समारोह के साथ शुरू हो गया है और आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन में बजट पेश कर रही हैं. 

पिछली सरकार ने अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह खोखला किया...; सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली सीएम ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह खोखला किया. 

बजट पेश करने से पहले विधानसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे

दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता बजट पेश कर रही हैं. सीएम के बजट पेश करने से पहले सदन में मोदी-मोदी के नारे लगे.

दिल्ली का बजट इस बार पेपरलेस होगा

दिल्ली का बजट इस बार पेपरलेस होगा. इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग बैठक की. दिल्ली में वित्त विभाग रेखा गुप्ता के पास ही है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि इस बार दिल्ली के लोगों को क्या कुछ मिलेगा.

एक नजर दिल्ली के बजट पर

बजट पेश करने से पहले दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग की मीटिंग

दिल्ली मुख्यमंत्री ने आज अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से पहले कैबिनेट बैठक की. जिसके  बाद सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करेंगी. इस बार के बजट से लोगों को काफी उम्मीदें है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अबकी बार लोगों को क्या कुछ मिलेगा.

ऐतिहासिक बजट है: दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार के आज पेश होने वाले पहले बजट पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "ऐतिहासिक बजट है... यह दिल्ली वालों के लिए खुशियों का बजट है. दिल्ली के निर्माण का बजट है..."

हनुमान मंदिर पहुंचीं दिल्ली की सीएम

दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने से पहले आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हनुमार मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने पूजा की.

हनुमान मंदिर पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज सिंह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए 2025-26 का बजट पेश करेंगी.

CM सुबह 9 बजे जाएंगी हनुमान मंदिर

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करने से पहले आज सुबह 9 बजे हनुमान मंदिर जाएंगी. फिर

सुबह 9.45 बजे कैबिनेट बैठक के लिए दिल्ली सचिवालय पहुंचेंगी. फिर वहां से सुबह 10.30 बजे विधान सभा के लिए रवाना होंगी

जनता की सभी उम्‍मीदों को पूरा करेंगे, दिल्‍ली के विकास का बजट पेश होगा: CM रेखा गुप्‍ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इसी महीने विधानसभा में बजट पेश करेंगी. इसको लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने बुद्धिजीवियों से सुझाव भी मांगे हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया है. रेखा गुप्ता ने कहा कि यह विकसित दिल्ली बजट है और इसमें जनता के प्रत्येक वर्ग के सुझाव शामिल किए जाएंगे.

Delhi Budget 2025 Expectations: दिल्ली के बजट में क्या-क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान, 10 बड़ी बातें

 दिल्ली का आम बजट मंगलवार यानी 25 मार्च को पेश किया जाएगा. इसमें सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं और वर्ष के लिए विकास एजेंडे की रूपरेखा बताई जाएगी. बजट में दिल्ली के नागरिक को प्राथमिकता दी जाएगी. इस बजट को लेकर करीब 10 हजार लोगों ने सुझाव दिए हैं.