
दिवाली अभी कई दिन दूर है, लेकिन मुंबई के सिर्फ 17 साल के युवा लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दिवाली से कुछ दिन पहले ही वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा जोरदार बम फोड़ा कि एक बार को जिसने भी इस बारे में सुना, वह हैरान रह गया! और जैसे ही 'बम' फोड़ने की खबर आई, वैसे ही यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) क्रिकेट सर्किल में चर्चा का विषय बन गए हैं. क्रिकेटप्रेमी से लेकर तमाम पंडित और विशेषज्ञ यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बारे में चर्चा कर रहे हैं. चर्चा कि एक और बड़े सितारे ने भारतीय क्रिकेट में दस्तक दे दी है. बता दें कि कर्नाटक के अलूर में खेली जा रही भारत की प्रीमियर वनडे ट्रॉफी विजय हजारे के तहत बुधवार को मुंबई और झारखंड के बीच खेले गए मुकाबले में यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दोहरा शतक जड़ा. शतक को जड़े लगभग चौबीस घंटे हो चुके हैं, लेकिन घर-घर में यशस्वी के कारनामे की चर्चा है. यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सिर्फ 154 गेंदों पर 203 रन ठोक डाले हैं. उन्होंने 17 चौके और 12 छक्के लगाए.
Seventeen-year-old Yashasvi Jaiswal stormed into the record books by smashing a double hundred against Jharkhand in the Vijay Hazare Trophy fixture in Bengaluru on Wednesday. He became the youngest Indian double centurion in List A cricket. pic.twitter.com/Y0iX7K4fRt
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 16, 2019
यह भी पढ़ें: हरफनमौला Irfan Pathan फिल्मी दुनिया में डेब्यू करेंगे, जानिए फिल्म में कौन होगा उनके साथ...
उत्तर प्रदेश के छोटे से भदोही जिले में सिर्फ दस साल की उम्र में क्रिकेटर बनने का सपना पाले यशस्वी मुंबई पहुंचे और अपने रिश्तेदार के घर रहे. यशस्वी का बचपन बहुत ही संघर्ष भरा रहा. यहां यशस्वी के अंकल संतोष का वर्ली में मकान था, लेकिन उनके लिए एक बच्चे को समायोजित करना मुश्किल हो चला था. इसके बाद यशस्वी एक डेयरी में रहने लगे, लेकिन दिन भर थकने के बाद यशस्वी सो जाते थे. ऐसे में मालिक ने उन्हें कलबादेवी स्थित डेयरी से निकाल दिया. यशस्वी के अंकल संतोष मुस्लिम युनाइटेड क्लब में मैनेजर थे और उन्होंने मालिक से क्लब के टेंट के कमरे में यशस्वी के ठहरने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया.
Mumbai teenager Yashasvi Jaiswal becomes youngest cricketer to score double century.
— Eye On Sports (@eyeonsportz) October 17, 2019
BENGALURU: Mumbai teenager Yashasvi Jaiswal on Wednesday smashed his way into the record books by becoming the youngest player to score a List-A double century. #TeamIndia @ICC @cricketworldcup pic.twitter.com/cSQFynW848
यह भी पढ़ें: Delhi ने Haryana को एकतरफा मुकाबले में दी मात, अन्य मैचों के Result भी देखें
यहां यशस्वी ने तीन साल तक ग्रांउंड्समैन (मैदानकर्मियों) के साथ टेंट का कमरा साझा किया. वह खुद अपना खाना बनाते और जरूरत के संसाधनों जुटाने के लिए यशस्वी को आजाद मैदान में रामलीला के दौरान पानी-पूरी और फल बेचने वालों के साथ काम करने को भी मजबूर होना पड़ा. ऐसे भी कई दिन आए, जब उन्हें बिना खाना खाए हुए ही सोना पड़ा. बहरहाल, अब यशस्वी के संघर्ष का फल मिलना शुरू हो गया है.
VIDEO: भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.
विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार को जड़े ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में कारनामा करने वाले तीसरे और लिस्ट ए मैचों मे दुनिया के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बल्लेबाज बन गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं