जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं और पाकिस्तान की सरकार किसी तरह से इन कदमों से निपटने और अपनी अवाम को यह विश्वास दिलाने में जुटी है कि वह भारत की ओर से उठाए गए कदमों का जवाब दे रही है. हालांकि शहबाज शरीफ सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती अंदरूनी है. पाकिस्तानियों ने अपनी ही सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है और बढ़ती हताशा सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रही है.
'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है. दोनों देशों ने वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है और अपने पड़ोसी से आने वाले पर्यटकों को निकाल दिया है. भारत ने "पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को जारी रखने" का हवाला देते हुए सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया है.
अपने ही नेतृत्व पर सवाल उठा रहे पाकिस्तानी
अपने अस्तित्व को लेकर मिल रही चुनौतियों के मद्देनजर अब पाकिस्तान के लोगों ने ही नेतृत्व पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी अब पहलगाम हमले के लिए जवाबदेही की मांग कर रहे हैं. साथ ही मीम्स और व्यंग्य के माध्यम से अपनी सरकार के खिलाफ निराशा व्यक्त कर रहे हैं.
इनमें से अधिकांश पोस्ट और मीम्स पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से उठाए गए कदमों की प्रतिक्रिया में हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तंज कसते हुए बताया है कि कैसे पाकिस्तान अपने लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहा है.
ऐसे कसे जा रहे पाकिस्तानी सरकार पर तंज
सोशल मीडिया पर युद्ध की मांग के बीच पाकिस्तानियों को चिंता है कि क्या वे अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस तरह के संघर्ष का सामना कर पाएंगे. एक यूजर ने मजाक में एक्स पर सुझाव दिया है कि अगर भारतीय पाकिस्तान के साथ युद्ध करना चाहते हैं, तो उन्हें नौ बजे से पहले इसे खत्म कर देना चाहिए. साथ ही कारण बताते हुए कहा कि उसके बाद गैस की आपूर्ति बंद हो जाती है.
एक अन्य यूजर ने तंज में जवाब दिया, "उन्हें और बेकार के चुटकुले न सुनाएं आटा, पानी, भीख, और अब गैस." एक तीसरे यूजर ने देश की आर्थिक स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा, "उन्हें पता होना चाहिए कि वे एक गरीब देश के साथ लड़ रहे हैं."
वहीं पाकिस्तानियों का एक समूह उस "दुख" की आलोचना कर रहा था जिसमें वे रह रहे हैं. बातचीत की शुरुआत एक यूजर के यह पूछने से होती है कि क्या भारत पाकिस्तान पर बमबारी करने जा रहा है. इस पर, किसी ने जवाब दिया, "भारतीय मूर्ख नहीं हैं."
सरकार को लेकर पाकिस्तान में जमकर आक्रोश
एक पाकिस्तानी यूजर ने पाकिस्तान की वायुसेना को ट्रोल करते हुए एक लोकप्रिय मीम भी शेयर किया. एक भारतीय यूजर ने भारतीय वायुसेना की झलकियां पोस्ट कीं और पहलगाम हमले पर कार्रवाई की मांग की, जिसे जवाब देते हुए उसने एक मीम शेयर किया जिसमें एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाया गया है, जिस पर फाइटर जेट जैसी संरचना है, जो संभवतः पेपरबोर्ड से बनी है.
भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने और पाकिस्तान को नदी के पानी के प्रवाह को रोकने की धमकियों का जिक्र करते हुए एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तान में खुद पानी की कमी है. उसने मजाक उड़ाते हुए कहा, "पानी रोकना चाहते हैं? वैसे भी कोई आपूर्ति नहीं है. हमें मारना चाहते हैं? हमारी सरकार पहले से ही हमें मार रही है. क्या आप लाहौर लेंगे? आप इसे आधे घंटे के भीतर वापस कर देंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं