पाकिस्तान पहलगाम हमले की जांच के लिए तैयार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत सरकार लगातार एक्शन मोड में हैं. इस हमले में पाकिस्तान का हाथ सामने आने के बाद भारत सरकार ने सिंधु नदी समझौता स्थगित कर दिया है. वहीं पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है. भारत के एक्शन से पाकिस्तान अब खौफ में है. क्यों कि अब उसके बूंद-बूंद तरसने की नौबत जो आने वाली है. इस बीच पाकिस्तान के तेवर अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान अब पहलगाम हमले की जांच के लिए तैयार हो गया है. पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि हमले की तटस्थ जांच के लिए वह तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- पहलगाम के बाद कश्मीर में फिर हमले की तैयारी में लश्कर आतंकी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
ढीले पड़े पाकिस्तान के तेवर, अब जांच के लिए तैयार
भारत के एक्शन के बाद जो पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई की बात कह रहा था, उसके तेवर अब ढीले पड़ते दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की "तटस्थ जांच" के लिए तैयार हैं. बता दें कि इस हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
भारत के एक्शन से खौफ में पाकिस्तान
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पहलगाम हमला सबसे बड़ा हमला है. इस हमले के बाद से भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी में जुटा है. गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कह दिया है पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी नहीं मिलना चाहिए. कल तक पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो कह रहे थे कि सिंधु नदी का पानी रोका तो खून की नदिया बहा दी जाएंगी. लेकिन अब शहबाज शरीफ के बयान ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान इस हालत में नहीं है कि भारत से टक्कर ले सके. उन्होंने कहा कि उनका देश विश्वसनीय जांच के लिए तैयार है.
PM शहबाज शरीफ ने क्या कहा?
शहबाज शरीफ ने कहा है कि पहलगाम हमला लगातार चल रहे दोषारोपण के खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए. एक जिम्मेदार देश होने के नाते पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच के लिए तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं