विज्ञापन

बैंड, बाजा और शादी का इंतजार... अटारी-वाघा बॉर्डर पर कैसे फंसा दूल्हा, पढ़ें 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं. भारत ने सिंधू नदी का पानी रोकने की भी बात कही है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने तक को कह दिया था.

बॉर्डर पार करने नहीं दिया गया

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते हर बीतते दिन के साथ खराब हो रहे हैं. भारत ने पाकिस्तान को इस बार सबक सीखाने की ठान ली है. यही वजह है कि पहलगाम हमले के तुरंत बाद ही भारत ने पाकिस्तान को लेकर 5  बड़े फैसले लिए. जिसका असर साफ तौर पर पाकिस्तान पर पड़ेगा. इन्हीं फैसलों में से एक फैसला था वाघा और अटारी बॉर्डर को बंद करना. आपको बता दें कि ये वही बॉर्डर है जिससे भारत और पाकिस्तान में रहने वाले ज्यादातर लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए वीजा लेकर आते-जाते हैं. इस बॉर्डर के बंद होने से राजस्थान के शैतान सिंह की शादी अधर में फंस गई है. 

राजस्थान के शैतान सिंह की सगाई चार साल पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत की केसर कंवर से हुई थी. दूल्हे के परिवार को वीजा पाने के लिए सालों तक संघर्ष करना पड़ा, लेकिन गुरुवार को सरकार द्वारा अटारी सीमा बंद कर दिए जाने के बाद सीमा पार की शादी में एक और बाधा आ गई.

 30 अप्रैल को पाकिस्तान के अमरकोट शहर में शादी के लिए तैयार अपनी शादी की पोशाक के साथ सिंह अपने परिवार और 'बारात' के साथ मंगलवार को अटारी सीमा के लिए बाड़मेर जिले से निकले. किन जब वे वहां पहुंचे, तो अधिकारियों ने उन्हें सीमा पार करने से मना कर दिया क्योंकि भारत ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत अटारी-वाघा सीमा को तत्काल बंद करने का आदेश दिया.

सिंह ने कहा कि  इस दिन का लंबे समय तक इंतजार किया है.उन्होंने कहा कि वर्षों के प्रयासों के बाद हाल ही में 18 फरवरी को उन्हें, उनके पिता और भाई को वीजा दिया गया.दूल्हे के चचेरे भाई सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस स्थिति से दोनों परिवार निराश हो गए हैं. पाकिस्तान से हमारे रिश्तेदार यहां आए थे लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा.हम बहुत निराश हैं.आतंकी हमलों से बहुत नुकसान होता है.रिश्ते खराब होते हैं.सीमा पर आवाजाही बंद हो जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: