Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की जैसे शामत आ गई है. भारत लगातार उस पर शिकंजा कस रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर शुक्रवार को सिंधु जल समझौता के निलंबन को लेकर बैठक हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Meeting) और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील के बीच करीब 45 मिनट लंबी बैठक में पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने के तरीकों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तीन प्रमुख विकल्पों, अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक, पर विचार किया गया. सरकार का स्पष्ट इरादा है कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी न जाने दिया जाए. इस बीच पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. पाक मंत्री बिलावल भुट्टो ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि सिंधु दरिया में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून. सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी. वहीं सेना ने घाटी में शुक्रवार को जैश और लश्कर के दो और आतंकियों अहसान उल हक और हारिस अहमद के घरों को ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें- सिंधु जल संधि को स्थगित करने से कैसे होगा पाकिस्तान को नुकसान? जानिए इस पूर्व अधिकारी से
LIVE UPDATES.....
Pahalgam Attack Live Updates: पाकिस्तान पहलगाम हमले की जांच के लिए तैयार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान अब खौफ में है. पाकिस्तान के तेवर अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं. पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि हमले की तटस्थ जांच के लिए वह तैयार हैं.
Pahalgam Attack Live Updates: कश्मीर में एक और हमले का अलर्ट
लश्कर के आतंकी कश्मीर में एक बार फिर से हमले की तैयारी कर रहे हैं सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.
Pahalgam Attack Live Updates: शोपियां में एक और आतंकी का घर गिराया गया
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चोटीपोरा में कथित तौर पर एक आतंकवादी से जुड़े एक घर को ध्वस्त किया गया.
#WATCH शोपियां, जम्मू-कश्मीर: शोपियां के चोटीपोरा में कथित तौर पर एक आतंकवादी से जुड़े एक घर को ध्वस्त किया गया। pic.twitter.com/Uj7PMozjdj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: 4 पाकिस्तानी महिलाओं को वापस भेजा गया
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बुलंदशहर में शॉर्ट टर्म वीजा पर आई 4 पाकिस्तानी महिलाओं को वापस भेजा गया है. केवल लॉन्ग टर्म वीजा और डिप्लोमेटिक वीजा को छोड़कर सभी लोगों को वापस भेजा जा रहा है.
#WATCH बुलन्दशहर(उत्तर प्रदेश): एसपी सिटी बुलन्दशहर शंकर प्रसाद ने बताया, "बुलंदशहर में शॉर्ट टर्म वीजा पर आई 4 महिलाओं को वापस भेजा गया है। केवल लॉन्ग टर्म वीजा और डिप्लोमेटिक वीजा को छोड़कर सभी लोगों को वापस भेजा जा रहा है।" pic.twitter.com/4vf5iGOL3Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: लंदन में पाकिस्तानी अधिकारी की शर्मनाक करतूत
लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को एक पाकिस्तानी अधिकारी ने गला काटने का इशारा किया.
लंदन में भारतीय लोग पाकिस्तानी दुतावास के बाहर पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे
— Sachin Panwar (@ChowdharyPanwar) April 26, 2025
तब कर्नल तैमूर राहत जो ब्रिटेन में पाकिस्तान का मिलिट्री अटैशे है उसने दूतावास की बालकनी पर आकर भारतीयों को अभिनंदन की तस्वीर लेकर उनका गला काटने का इशारा किया #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/tY7f17cUQb
Pahalgam Attack Live Updates: बोधगया में पहलगाम के मृतकों को श्रद्धंजलि
बिहार के बोधगया में वैश्विक एकता और करुणा का प्रदर्शन करते हुए महाबोधि महाविहार में लोगों ने पहलगाम हमले में में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी.
#WATCH बोधगया, बिहार: वैश्विक एकता और करुणा का प्रदर्शन करते हुए महाबोधि महाविहार में लोगों ने #PahalgamTerroristAttack में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
(सोर्स: बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति) pic.twitter.com/oFGRsdv4fM
Pahalgam Attack Live Updates: पाकिस्तान संग व्यापारिक संबंधों में रुचि नहीं-पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत को पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश के साथ व्यापारिक संबंध रखने में कोई रूचि नहीं है. हम भारत के किसी भी स्थान पर आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे.
#WATCH मुंबई: #PahalgamTerroristAttack पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "भारत को पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश के साथ व्यापारिक संबंध रखने में कोई रूचि नहीं है... हम भारत के किसी भी स्थान पर आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे..." (25.04) pic.twitter.com/ch2eTmTB2K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
Pahalgam Attack Live Updates: पाकिस्तानी नागरिकों के 14 श्रेणियों के वीजा रद्द
सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए 14 श्रेणियों के वीजा रद्द कर दिए हैं, जिनमें व्यापार, सम्मेलन, आगंतुक और तीर्थयात्री शामिल हैं. इन वीजा की समयसीमा अधिकतम 29 अप्रैल को समाप्त हो रही हैं.
Pahalgam Attack Live Updates: बिहार से भी वापस भेजे रहे पाकिस्तानी नागरिक
बिहार सरकार ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक केंद्र द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद राज्य में न रहे. यह निर्देश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन करने के बाद आया है, जिसमें उन्होंने उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी देश छोड़ने की निर्धारित समय सीमा से अधिक भारत में न रहे.
Pahalgam Attack Live Updates: दिल्ली से जल्द वापस भेजे जाएंगे पाकिस्तानी
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. आतंकवाद पोषित पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े और कड़े फैसले लिए हैं, जिनमें भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को निकालना और नया वीजा नहीं जारी करना शामिल है. इस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि केंद्र के फैसले का सख्ती से पालन किया जाएगा. दरअसल, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द कर दिए हैं, जो 27 अप्रैल से प्रभावी होंगे. मेडिकल वीजा सिर्फ 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे. कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा.
Pahalgam Attack Live Updates: कलमा नहीं पढ़ा तो बेटी के सामने मारी गोली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने छत्तीसगढ़ के व्यवसायी दिनेश मिरानिया को उनकी 13 साल की बेटी के सामने ही तब गोली मारी जब वह 'कलमा' पढ़ने में विफल रहे. दिनेश मिरानिया रायपुर के रहने वाले थे. बेटे शौर्य मिरानिया के मुताबिक जब उनके पिता और बहन बैसरन घाटी के मैदान में थे तभी आतंकवादी वहां पहुंचे. आतंकवादियों ने उनके पिता से कलमा पढ़ने को कहा और जब वह ऐसा करने में विफल रहे तो उन्हें गोली मार दी गई.
Pahalgam Attack Live Updates: पाकिस्तान पर भारत का रुख बिल्कुल साफ
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में तीन प्रमुख विकल्पों, अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक, पर विचार किया गया. सरकार का स्पष्ट इरादा है कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी न जाने दिया जाए. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि पानी रोकने के हर संभावित तरीके पर तुरंत काम शुरू किया जाएगा. अधिकारियों को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
Pahalgam Attack Live Updates: पाकिस्तान का पानी रोकने के तरीकों पर चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर शुक्रवार को सिंधु जल समझौता के निलंबन को लेकर बैठक हुई. अमित शाह और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील के बीच करीब 45 मिनट लंबी बैठक में पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने के तरीकों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई.
Pahalgam Attack Live Updates: बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत सरकार गुस्से में है. पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित कर उसे बूंद-बूंद के लिए तरसाने की तैयारी कर ली गई है.
Pahalgam Attack Live Updates: पहलगाम के दोषियों को सबक सिखाने की तैयारी
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, जो वहां घूमने गए थे. इस घटना के बाद से भारत सरकार एक्शन मोड में है और दोषियों तो सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है.