
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद आतंकवाद को लेकर देशभर की सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं. शनिवार को झारखंड एटीएस ने धनबाद के कई इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान एक महिला सहित चार संदिग्ध आतंकियों को दबोचा है. एटीएस के मुताबिक, चारों संदिग्ध आतंकी हिज्ब उत तहरीर से जुड़े हुए थे. इनमें तीन युवक और एक युवती शामिल है. साथ ही आरोपियों के पास से हथियार और प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा साहित्य भी बरामद किया गया है. जिहादी विचारधारा फैलाने और अन्य देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. एटीएस की इस कार्रवाई के पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े होने की भी चर्चा है.
झारखंड एटीएस को शनिवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब उसने धनबाद से एक महिला समेत चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि ये चारों हिज्ब-उत-तहरीर, AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा) और ISIS जैसे अन्य कई आतंकी संगठनों से जुड़े हुए थे. इस बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एटीएस ने बताया कि आंतंकी संगठनों से जुड़े ये चारों आरोपी अवैध हथियारों के कारोबार और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.
इन चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुलफाम हसन (उम्र- 21 साल), अयान जावेद (उम्र- 21 साल), शहजाद आलम (उम्र- 20 साल) और शबनम परवीन (उम्र- 20 साल) के रूप में हुई है.
पुलिस ने हथियार भी किए बरामद
पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, 12 कारतूस, मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों का साहित्य बरामद किया गया है.
पिछले साल लगाया गया था प्रतिबंध
एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. झारखंड पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैर कानूनी गतिविधियों के चलते हिज्ब-उत-तहरीर को 10 अक्तूबर सन 2024 में UAPA के तहत प्रतिबंधित किया गया था और बैन लगने के बाद यह देश में पहला मामला है, जब इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इन इलाकों में की गई थी छापेमारी
एटीएस ने धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला, आजाद नगर, अमन सोसाइटी और भूली के ए ब्लाक में छापेमारी की. इस मामले से जुड़े संदिग्धों की धरपकड़ को लेकर झारखंड के और भी कई जिलों में एटीएस की टीम पहुंची है.
एटीएस की टीम ने सुबह छह बजे वासेपुर के शमशेर नगर से गोविंदपुर की एक महिला शबनम को पकड़ा. वहीं आजाद नगर से अयान जावेद को गिरफ्तार किया गया.
एके-47 की तलाश में एटीएस
छापेमारी को पहुंची एटीएस टीम एके-47 की तलाश भी कर रही है. एटीएस टीम इसी को लेकर भूली ए ब्लॉक में रहने वाले हारून राशिद उर्फ गुड्डू के घर मे छापेमारी की गई, टीम इस घर से एक पेनड्राइव जब्त किया है और हारून राशिद उर्फ गुड्डू के घर वालों से पूछताछ की जा रही है.
इस कार्रवाई में एटीएस के साथ जगुआर के जवानों के अलावा धनबाद थाना, बरवाअड्डा, केंदुआडीह, पुटकी और तेतुलमारी थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं