
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के विरोध में जब पूरे देश में उबाल है. ऐसे में लंदन में पाकिस्तानी दूतावास (London Pakistan High Commission) के अधिकारी ने बेशर्मी की हर हद को पार कर दिया. पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के विरोध में लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर भारतीय विरोध-प्रदर्शन (London Protest) कर रहे थे. इस बीच एक पाकिस्तानी अधिकारी उनको इशारों ही इशारों में गला काटने की गीदड़भभकी दे रहा था. इतना ही नहीं इस दौरान उसने अभिनंदन वर्धमान की चाय के साथ एक तस्वीर भी हाथ में ली हुई थी, जिसे वह बार-बार दिखा रहा था. उसकी इस बेशर्म हरकत को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ें- पुलवामा, शोपियां और कुलगाम... पहलगाम के आतंकियों पर वार, 3 घरों को किया गया ध्वस्त
लंदन में पाकिस्तानी अधिकारी की शर्मनाक करतूत
लंदन में भारतीय लोग पाकिस्तानी दुतावास के बाहर पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे
— Sachin Panwar (@ChowdharyPanwar) April 26, 2025
तब कर्नल तैमूर राहत जो ब्रिटेन में पाकिस्तान का मिलिट्री अटैशे है उसने दूतावास की बालकनी पर आकर भारतीयों को अभिनंदन की तस्वीर लेकर उनका गला काटने का इशारा किया #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/tY7f17cUQb
लंदन में पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन
बता दें कि लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय हाथों में तख्तियां और झंडे लिए इकट्ठा हुए. ये लोग निर्दोषों की हत्या पर दुख जताते हुए नारेबाजी कर रहे थे. इसके साथ ही ये लोग पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहे थे. लेकिन ये बात शायद पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी कर्नल तैमूर राहत को पसंद नहीं आई. उन्होंने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि हर तरफ इसकी आलोचना हो रही है.
VIDEO | Indian community stages protest outside the Pakistan High Commission in London against the Pahalgam terror attack that took 26 innocent lives.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/QDGnm7vPBl
पाकिस्तानी अधिकारी कर्नल तैमूर राहत की गीदड़भभकी
लंदन में जब भारतीय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोलीबारी का शिकार हुए 26 लोगों की मौत पर दुख जता रहे थे तो उस दौरान पाकिस्तानी सेना के अताशे कर्नल तैमूर राहत ने प्रदर्शनकारियों को गला काटने की गीदड़भभकी दी. उनकी इस हरकत ने बता दिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद का पुरजोर समर्थक है. वह उन आतंकियों के साथ है, जिन्होंने 26 लोगों की जान ली है. हालांकि आतंकियों को पालने-पोसने की बात को उनके रक्षा मंत्री भी ब्रिटिश मीडिया के सामने स्वीकार कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं