विज्ञापन

संजय लीला भंसाली की फिल्म की सेट की तरह खूबसूरत है रेखा की हवेली, 'बसेरा' की एक झलक देख कर कहेंगे 'शाही महल'

रेखा अपने क्लासिक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह मुंबई के बैंडस्टैंड पर स्थित अपने शानदार घर ‘बसेरा’ में रहती हैं. यह मुंबई की सबसे खूबसूरत और पॉस इलाकों में से एक है.

संजय लीला भंसाली की फिल्म की सेट की तरह खूबसूरत है रेखा की हवेली, 'बसेरा' की एक झलक देख कर कहेंगे  'शाही महल'
रेखा की 150 करोड़ रुपये की हवेली में रहती हैं...
नई दिल्ली:

रेखा (Rekha) अपने क्लासिक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह मुंबई के बैंडस्टैंड पर स्थित अपने शानदार घर ‘बसेरा' में रहती हैं. यह मुंबई की सबसे खूबसूरत और पॉस इलाकों में से एक है.  दूर-दूर से लोग उनके घर की एक झलक पाने के लिए इस इलाके में आते हैं. रेखा की 150 करोड़ रुपये की हवेली मुंबई की सबसे आलीशान संपत्तियों में से एक है. घर की सबसे खास विशेषताओं में से एक है इसके चारों ओर फैली हरियाली. खूबसूरत डिजाइन वाले इस घर में काफी ग्रीनरी है, जो यहां से गुजरने वालों का  ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. प्रवेश द्वार पर एक बड़ी छतरी जैसी संरचना है जो हवेली के आकर्षण को बढ़ाती है. दिलचस्प बात यह है कि रेखा के घर का डिजाइन, उनकी फिल्म उमराव जान (Umrao Jaan) की याद दिलाते हैं.

कुछ दीवारें सफेद रंग की हैं और विशेष रूप से डिज़ाइन की गई खिड़कियां प्राकृतिक रोशनी को अंदरूनी हिस्से में आने देती हैं. रेखा के घर का शाही बाहरी हिस्सा इस बात का संकेत देता है कि हवेली वास्तव में कितनी आलीशान है. भानुरेखा गणेशन, जिन्हें रेखा के नाम से जाना जाता है, इस 100 करोड़ रुपये के महल में रहने वाली किसी राजसी व्यक्तित्व से कम नहीं हैं. उनका घर बसेरा उनकी तरह ही  सुंदर है. इसमें बड़ी खिड़कियां हैं, जिनसे भरपूर समुद्री हवा और सूरज की रोशनी आती है. इससे पूरा फ्रेश और रौशन रहता है. घर के अंदर की  गहरे रंग की लकड़ी की नक्काशी, पीतल और वुड के एंटीक  फर्नीचर, मुलायम हथकरघा वाले पर्दे और एंटीक मिरर  शाही टच देते हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, रेखा के घर की दीवारों को आरामदायक और भव्य एहसास देने के लिए मिट्टी के रंगों के पैटर्न वाले वॉलपेपर से सजाया गया है. इंटीरियर दक्षिण भारतीय परंपरा और नवाबी विलासिता का एक आदर्श मिश्रण है. यह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा आप संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में देखते हैं. घर का हर कोना रेखा के सौंदर्य, परंपरा और शालीनता के प्रति प्रेम को दर्शाता है. ऐसा कहा जाता है कि रेखा के घर में किसी को भी झांकने की अनुमति नहीं है. कोई पपराज़ी नहीं, कोई इंस्टा रील नहीं. उनके कुछ करीबी दोस्त हैं जो उनके घर जा सकते हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com