न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम का मानना है कि यहां भारत के खिलाफ आज होने वाले World Cup 2023 मुकाबले में ओस की भूमिका अहम हो सकती है और उन्हें सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही रणनीति बनानी होगी. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम लगातार चार जीत के बाद इस मुकाबले में उतर रही हैं और लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगी. लैथम ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच दौरान ओस की भूमिका होगी और उनकी टीम इसने निपटने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी. लैथम ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि धर्मशाला में ओस की बड़ी भूमिका रहेगी. हम शुक्रवार शाम पांच बजे आए थे और यहां ओस पड़ने लगी थी. हमें देखना होगा कि मैच में आगे बढ़ते हुए हमारे लिए सबसे अच्छा तरीका क्या होगा, चाहे वह पहले बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी.' उन्होंने कहा, ‘हम शनिवार और शुक्रवार की परिस्थितियों के अनुसार फैसला करेंगे. लेकिन हां, मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि यह किसी ना किसी समय भूमिका निभाएगा और हम सर्वश्रेष्ठ तरीके से इससे निपटने का प्रयास करेंगे.'
यह भी पढ़ें:
स्लॉग ओवरों का "नया मास्टर" बनकर उभरा दक्षिण अफ्रीका, बुमराह एंड कंपनी के सामने यह है "रियल चैलेंज"
लैथम ने कहा कि उनकी टीम के लिए परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उनके खिलाड़ियों ने यहां काफी क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने कहा, ‘हमने यहां धर्मशाला में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए हमारे लिए जितना जल्दी हो सके परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की कोशिश करना महत्वपूर्ण होगा.' आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत पर दबदबा बनाया है. दोनों के बीच हुए नौ मैच में न्यूजीलैंड ने पांच जबकि भारत ने तीन मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा. लैथम को हालांकि भारत से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
लैथम ने कहा, ‘बेशक भारत एक शानदार टीम है. हमने पिछले कई वर्षों में ऐसा देखा है, विशेषकर इस विश्व कप में भी. वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. मैं देखता हूं कि दो टीम हैं जो फॉर्म में हैं और अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं. इसलिए कल एक शानदार मुकाबला होने वाला है. हाल के वर्षों में हमने क्रिकेट के कुछ बेहतरीन मुकाबले खेले हैं, चाहे वह यहां भारत में हो या न्यूजीलैंड में. मुझे यकीन है कि कल का मुकाबला भी अलग नहीं होगा और दोनों टीमें इसे लेकर उत्सुक हैं.'
उन्होंने कहा, ‘वे एक शानदार टीम हैं. वे लंबे समय से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं. हमने आईसीसी टूर्नामेंट में ही नहीं द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भी कुछ बेहतरीन प्रतिस्पर्धा देखी हैं, चाहे वह घर पर हो या विदेश में. हमने हाल के वर्षों में एक-दूसरे के साथ काफी खेला है जो वास्तव में अच्छा रहा है.' लैथम ने कहा, ‘हम बस अपनी रणनीति को सर्वश्रेष्ठ तरीके से लागू करने की कोशिश करेंगे और हम जानते हैं कि अगर हम ऐसा करते हैं तो दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं. इस टूर्नामेंट में कोई भी अपने दिन किसी को भी हरा सकता है. कल भी कुछ अलग नहीं होने वाला है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं