इंग्लैंड में पुजारा की आंधी
Video of Cheteshwar Pujara power hitting batting: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) ने एक बार फिर तूफानी अंदाज में ससेक्स के लिए धुआंधार शतक जमाकर हर किसी को चौंका दिया है. बता दें कि इस बार पुजारा ने सरे के खिलाफ तूफानी 173 रन की पारी खेलकर पूरे विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. दरअसल पुजारा तेज बल्लेबाजी के लिए नहीं जाने जाते हैं लेकिन रॉयल लंदन कप में पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी स्टाइल बदल पर पूरे क्रिकेट जगत को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि पुजारा को हमेशा टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाज माना गया, यही कारण रहा कि उन्हें आईपीएल में ज्यादा खेलने को मौके नहीं मिले और साथ ही ना ही वो कभी भारत के वनडे टीम में खेल पाए, लेकिन रॉयल लंदन कप में लगातार 2 मैच में उन्होंने 2 शतक जमाकर अपनी बल्लेबाजी का अलग अंदाज दिखाकर भारत के फैन्स को ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के फैन्स को हैरान कर दिया है.
सरे के खिलाफ मैच में पुजारा ने 131 गेंदों पर 174 रन बनाए जिसमें 20 चौके और 5 छक्के लगाए. इससे पहले वाले मैच में पुजारा ने वारविकशायर के खिलाफ 79 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली थी. बता दें कि उस मैच में पुजारा ने एक ओवर में 22 रन भी कूटे थे. पुजारा ने लगातार दूसरे शतक के साथ किया धमाका, लिस्ट ए मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर, छा गए चेतेश्वर
वहीं, अब सरे के खिलाफ पुजारा ने अपने जबरदस्त फॉर्म को जारी रखा और तूफानी 174 रन बनाकर गेंदबाजों को खूब परेशान किया. ससेक्स ने अपने सोशल मीडिया पर पुजारा की तूफानी पारी का वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी को देखकर आप भी चौंक जाएंगे. जिस अंदाज में पुजारा तूफानी अंदाज में गेंदबाजों के खिलाफ चौके और छक्के की बरसात कर रहे हैं उसे देखकर आंखे खुली की खुली रह जाएगी.
मैच की बात करें तो पुजारा की तूफानी पारी के दम पर सरे ने पहले खेलते हुए ससेक्स की टीम ने 6 विकेट पर 378 रन बनाए थे जिसके बाद सरे की टीम 31.4 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
पुजारा ने तोड़ा कुमार संगकारा और जहीर अब्बास का रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एशियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले कुमार संगकारा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें कि श्रीलंका के दिग्गज संगकारा ने साल 2015 में सरे की ओर से ही खेलते हुए 166 रन की पारी खेली थी तो वहीं पाकिस्तान के जहीर अब्बास ने 1984 में ग्लूस्टरशायर की ओर खेलते हुए 158 रन की पारी खेलने का कमाल किया था.
इंग्लैंड में घरेलू वनडे क्रिकेट में एशियाई क्रिकेटरों द्वारा सर्वोच्च स्कोर:
174 - चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स) Vs सरे, आज
166 - कुमार संगकारा (सरे) Vs नॉर्टिंघम, 2015
158 - जहीर अब्बास (ग्लूस्टरशायर) Vs लीसेस्टरशायर, 1984
इस सीजन काउंटी में कमाल का परफॉर्मेंस किया है पुजारा ने
बता दें कि काउंटी सीजन में पुजारा ने कमाल का खेल दिखाया है. अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने इंग्लैंड में तहलका मचा रखा है. पुजारा रॉयल वनडे कप में अब तक 5 पारियों में 92 की औसत से 367 रन बना चुके हैं. इससे पहले काउंटी में धमाल मचाते हुए 8 मैच में 1094 रन बनाए थे, जिसमें उनके औसत 109 का रहा था.
यह भी पढ़ें:
* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल
* “Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान
क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe