IND vs SL: आउट हो चुके SL बल्लेबाज की चमकी ऐसी किस्मत, देखकर रोहित और द्रविड़ का हुआ ऐसा हाल

IND vs SL: भारत ने पहले टी-20 में श्रीलंका को हरा दिया. भारतीय बल्लेबाजों का शानदार परफॉर्मेंस पहले टी-20 में देखने को मिला, एक तरफ जहां इशान किशान ने 89 रन की पारी खेली तो वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 56 रन की पारी खेली और फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया

IND vs SL: आउट हो चुके SL बल्लेबाज की चमकी ऐसी किस्मत, देखकर रोहित और द्रविड़ का हुआ ऐसा हाल

राहुल द्रविड़ का रिएक्शन हुआ वायरल

खास बातें

  • भारत की पहले टी-20 में जीत
  • श्रीलंका को बुरी तरह से हराया
  • इशान किशन बने प्लेयर ऑफ द मैच

IND vs SL: भारत ने पहले टी-20 में श्रीलंका को हरा दिया. भारतीय बल्लेबाजों का शानदार परफॉर्मेंस पहले टी-20 में देखने को मिला, एक तरफ जहां इशान किशान ने 89 रन की पारी खेली तो वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 56 रन की पारी खेली और फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी धमाल मचाया. इनसबके अलावा एक एसी घटना भी घटी मैच के दौरान जिसने हर किसी को चौंका दिया. यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ (Dravid) भी रिएक्ट करते हुए नजर आए हैं. आमूमन द्रविड़  को काफी कम दफा मैच के दौरान किसी भी मौके पर रिएक्ट करते हुए देखा गया है लेकिन पहले टी20 में द्रविड़ का खास रिएक्शन चर्चा का विषय बना. दरअसल हुआ ये कि श्रीलंकाई बल्लेबाज असालंका (Charith Asalanka) आउट होते- होते बाल-बाल बचे. चहल की एक गेंद असालंका के पैड पर लगी और खिलाड़ियों ने आउट की अपील की, जिसके बाद अंपायर ने बल्लेबाज को LBW आउट करार दे दिया. लेकिन बल्लेबाज असालंका ने डीआरएस ले लिया.  रवींद्र ‘पुष्पा राज' मैं झुकेगा नहीं, विकेट लेने के बाद 'सर जडेजा' के जश्न ने जीता दिल- Video

रिप्ले में देखा गया कि गेंद बल्ले से लगने के बाद पैड पर लगी है, जिसके कारण थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया. जैसे ही यह फैसला आया वैसे ही भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए. वहीं, कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी चौंक से गए और अपने सिर को पकड़ते हुए दिखे. यह दिलचस्प घटना श्रीलंकाई पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर घटी थी.  IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने लगाया जबरदस्त 'नो लुक सिक्स', लूट ली महफिल, देखें Video

दरअसल Charith Asalanka की किस्मत अच्छी रही कि वो आउट होने से बच गए. क्योंकि वो स्पष्ट रूप से स्टंप के सामने पकड़े गए थे. वो तो भला हो कि गेंद उनके बल्ले  को छूती हुई निकल गई, वरना उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ता. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी असालंका को आउट न होने से हैरान हो गए थे और हंसते हुए दिखे. 


मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज Fशान किशन (56 गेंद में 89 रन) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 56 रन) की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने गुरूवार को यहां पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 62 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सफेद गेंद की सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद आत्मविश्वास से ओत प्रोत भारतीय टीम ने इस सीरीज में भी सकारात्मक शुरूआत की, यह भारत की टी20 इंटरनेशनल में लगातार 10वीं जीत है, टीम ने ईशान और श्रेयस की पारियों से दो विकेट पर 199 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. (इनपुट भाषा)

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com