Wasim Akram on Indian Team: ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) और विश्व कप (World Cup 2023) के बीच आराम करने के लिए बहुत कम समय होने के कारण, अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के खिालफ द्विपक्षीय सीरीज को भारत के लिए "अनावश्यक" करार दिया है. पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह सर्वोत्तम हित में नहीं हो सकता है. अपनी बात रखते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी बात रखते हुए कहा."यह सीरीज "अनावश्यक" है क्योंकि इससे भारतीय खिलाड़ियों की थकान बढ़ सकती है. टीम अगस्त से एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज के दौरे पर थी, जो दो सप्ताह से अधिक समय तक चला था. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलकर भारतीय टीम को कोई फायदा होने वाला है."
यह भी पढ़ें:
W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास
""इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे कहा, " भारत में अलग-अलग वेन्यू पर मैच होने हैं और आपको मैच खेलने के लिए लगातार यात्राएं करनी पड़ती है... (प्रत्येक मैच के बीच) आपको एक दिन लगता है, विश्व कप से पहले आपको अपनी ऊर्जा बचाकर रखने की जरूरत है. मुझे नहीं पता कि वे तीन वनडे क्यों खेल रहे हैं. यह संभवतः बहुत समय पहले तय किया गया था, लेकिन यह थोड़ा अनावश्यक था. आप एक मेगा-टूर्नामेंट से पहले थकना नहीं चाहेंगे जहां आप विश्व कप जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हो. यदि आप टीम में कुछ और खिलाड़ी चाहते हैं, तो आप उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में खिला सकते हैं."
बता दें कि भारत ने एशिया कप का फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. भारत ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. दरअसल, फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गई और केवल 50 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. सिराज के अलावा हार्दिक पंड्या के खाते में 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह एक विकेट लेने में सफल रहे.
अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 22 सितंबर से खेलने वाली है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम विश्व कप से पहले अभ्यास मैच खेलने वाली है. वर्ल्ड कप वार्मअप मैच में भारतीय टीम की टक्कर 30 सितंबर को इंग्लैंड के साथ होगी तो वहीं 3 अक्टूबर को भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलने वाली है. वहीं, विश्व कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलने वाली है. पाकिस्तान के खिलाफ सुपरहिट मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होना है और 19 नंवबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं