Asia Cup 2023 Final Mohammed Siraj: श्रीलंका के खिलाफ सीराज ने कहर बरपा दिया है. सिराज ने 5 विकेट लेने में सफलता पाई है. अपनी गेंदबाजी के दौरान सिराज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है. सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. सिराज भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने वनडे में एक ही ओवर में 4 विकेट लेने का कमाल किया हो. बता दें कि सिराज ने ऐसा कहर बरपाया कि उन्होंने 5 विकेट हॉल भी कर दिए. मैच में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की पारी के चौथे ओवर में 4 विकेट लिए और विश्व क्रिकेट में बवाल मचा दिया.
बता दें कि वनडे करियर में पहली बार सिराज ने 5 विकेट ह़ॉल किए हैं.
Mohammad Siraj 4 wickets in an Over today.#SLvsIND #INDvSL #AsiaCupFinal #Siraj #INDvsSLpic.twitter.com/Al9ULoshJH
— Abdullah Neaz 🏏🇧🇩 (@Abdullah__Neaz) September 17, 2023
What a sight this is to see Indian fasting bowling like this. BEST in the Asia cup 👏 @Jaspritbumrah93 @mdsirajofficial
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 17, 2023
MOHAMMAD SIRAJ - YOU FREAKIN LEGEND....!!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
4 wickets in a single over by Siraj - this is absolute mayhem! pic.twitter.com/VBO85N14Zl
One of the greatest ever opening spells in the history of a tournament's Final.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
Mohammad Siraj picked up 4 wickets in a single over! pic.twitter.com/G8A35uAufI
बता दें कि मैच में सिराज ने 16 गेंद के अंदर 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले ओवर में बुमराह ने परेरा को आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया था. इसके बाद चौथे ओवर में सिराज ने करिश्मा किया और एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी.
ऐसा था सिराज के ओवर का रोमांच
सिराज ने चौथे ओवर में पहली गेंद पर निसांका को आउट किया फिर तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को आउट करने में सफलता हासिल की. इसके बाद चौथी गेंद पर असलांका आउट हुए. हालांकि हैट्रिक विकेट लेने से सिराज चूक गए लेकिन इसके बाद पांचवीं गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को आउट किया. इस तरह से एक ओवर में सिराज ने 4 विकेट झटके, फिर छठे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान दासुन शनाका को बोल्ड कर सिराज ने पांच विकेट पूरे किए.
ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने
बता दें कि सिराज एक ही ओवर में 4 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा वनडे में चमिंडा वास, मोहम्मद सामी, और आदिल रशीद ने किया था.
एक ही ओवर में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज:
चमिंडा वास (SL) vs BAN, 2003 में
मोहम्मद सामी (PAK) Vs न्यूजीलैंड, 2003 में
आदिल राशिद (इंग्लैंड) Vs वेस्टइंडीज 2019 में
मोहम्मद सिराज (IND) Vs SL, 2023 में
सिराज सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
वनडे में सिराज सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं तो वहीं विश्व के दूसरे गेंदबाज हैं. सिराज ने 16 गेंद के अंदर 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. ऐसे कर सिराज ने चमिंडा वास की बराबरी कर ली. 2003 में श्रीलंकाई पूर्व गेंदबाज ने भी 5 विकेट 16 गेंद के अंदर चटकाने में सफलता पाई थी.
यह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं