इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

Ind vs Sl Final, Asia Cup 2023: रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘तेज गेंदबाजों के ऐसे प्रदर्शन से मुझे काफी संतोष मिलता है. सभी कप्तान तेज गेंदबाजों पर फख्र करते हैं और मैं भी अलग नहीं हूं

इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद  सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

कोलंबो:

वास्तव में रविवार को खत्म हुए Asia Cup 2023 में रविवार की खिताबी जीत ने टीम रोहित को वह टॉनिक दे दिया है, जिसकी World Cup 2023 से पहले बहुत ही ज्यादा जरुरत थी. और इसका फायदा अगले महीने शुरू होने जा रही मेगा इवेंट में जरूर देखने को मिलेगा. और यह बात कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बखूबी समझते हैं.  श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में 50 रन पर आउट करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाजों का इस तरह का प्रदर्शन उन्हें काफी संतोष देता है. जाहिर है कि उनका इशारा खासकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और हार्दिक पांड्या की ओर है, जिन्होंने खासा प्रभावी प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में किया है. सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिए. 

यह भी पढ़ें:

Ind vs Sl Final: रिकॉर्ड परफॉरमेंस के बाद मानो फिलोसोफर बन गए मोहम्मद सिराज, स्टार पेसर बोले कि...


Ind vs Sl Final: मिली 10 विकेट से जीत, तो टीम इंडिया ने बना दिए ये 3 सुपर से ऊपर रिकॉर्ड

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘तेज गेंदबाजों के ऐसे प्रदर्शन से मुझे काफी संतोष मिलता है. सभी कप्तान तेज गेंदबाजों पर फख्र करते हैं और मैं भी अलग नहीं हूं. हमारे पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं.' उन्होंने कहा, ‘सभी में अलग अलग हुनर और विविधता है. एक तेज गेंद डाल सकता है तो एक स्विंग करा सकता है तो दूसरा उछाल निकाल सकता है. टीम में इतनी विविधता होने पर अच्छा लगता है.'

सिराज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘स्लिप में खड़े होकर उसे गेंदबाजी करता देखना बहुत अच्छा लगा. उसने लगातार एक स्पेल में सात ओवर डाले और मुझे ट्रेनर से संदेश मिला कि अब उसे रोको. वह गेंदबाजी के लिए इतना लालायित था. ट्रेलर ने कहा, ‘वह सात ओवर डाल चुका था जो काफी थे'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘कुलदीप ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में उसने उम्दा गेंदबाजी की और कम स्कोर के बावजूद हम वह मैच जीते.' उन्होंने कहा, ‘पिछले दो साल में उसका आत्मविश्व़ास बढा है और वह किसी भी हालात से निकालकर टीम को जीत दिला रहा है.'