विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2017

टी20 रैंकिंग: बल्‍लेबाजी में विराट कोहली को कोई चुनौती नहीं, टीम रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर

टी20 रैंकिंग: बल्‍लेबाजी में विराट कोहली को कोई चुनौती नहीं, टीम रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर
बैटिंग की टी 20 रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष स्‍थान पर हैं (फाइल फोटो)
  • बल्‍लेबाजी की रैंकिंग में विराट कोहली टॉप पर हैं
  • ऑस्‍ट्रेलिया के फिंच दूसरे और मैक्‍सवेल तीसरे स्‍थान पर
  • गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह दूसरे स्‍थान पर काबिज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई: वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली भले ही ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से पिछड़कर तीसरे स्‍थान पर हों, लेकिन टी20 में फिलहाल कोई उन्‍हें चुनौती देने की स्थिति में नहीं है. यह स्थिति तब है जब इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन औसत ही रहा है. विराट ने पहले टी20 में 20, दूसरे में 21 और तीसरे टी20 में केवल 2 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बावजूद कोहली ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. टी20 की टीम रैंकिंग में भारत ने अपनी स्थिति सुधारी है और इंग्‍लैंड से सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

टी20 की बैटिंग रैंकिंग पर नजर डालें तो विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच से 28 अंक आगे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के ही आक्रामक बल्‍लेबाज ग्लेन मैक्सवेल तीसरे स्थान पर हैं. न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियम्‍सन 758 अंकों के साथ इस रैंकिंग में चौथे स्‍थान पर हैं. गौरतलब है कि कोहली टेस्‍ट, वनडे और टी20, तीनों की ही बल्‍लेबाजी रैंकिंग में टॉप 3 में स्‍थान बनाए हुए हैं. टेस्ट रैंकिंग में वे दूसरे और वनडे में तीसरे स्थान पर हैं. इन सभी फॉर्मेट में टॉप3 में काबिज वे इकलौते भारतीय बल्‍लेबाज हैं.

टी20 की गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  दूसरे स्थान पर हैं जबकि इमरान ताहिर उनसे चार अंक पीछे हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सूची में आठवें स्थान पर हैं जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को 24वां स्‍थान हासिल हुआ है. बेंगलुरू टी20 में छह विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान देने वाले युजवेंद्र चहल अब 92 पायदान चढकर 86वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी20 क्रिकेट, बैटिंग रैंकिंग, टीम रैंकिंग, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शीर्ष स्‍थान, T20 Cricket, Batting Ranking, Team Ranking, Virat Kohli, Jasprit Bumrah, Top Position
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com