Virat Kohli Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के खिलाफ छह विकेट पर 182 रन बनाए. बेंगलोर की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli Batting vs KKR) ने सर्वाधिक नाबाद 83 रन बनाए. नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए.
विराट कोहली की नाबाद 83 रनों की पारी ने ना सिर्फ कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाज़ों की नींद उड़ाई बल्कि कोहली ने टी 20 विश्व कप को लेकर भी बड़ा दावा थोक दिया है. कोहली ने आरसीबी के तरफ से धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए 59 गेंदों में 83 रन बनाते हुए चार चौके और चार छक्के लगाए और इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 140.68 का रहा.
TAKE A BOW, VIRAT KOHLI...!!!! 🐐
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2024
83* (59) with 4 fours and 4 sixes - on a slow pitch, the king held one end well and played a terrific knock. The GOAT steps up once again for RCB. 👊 pic.twitter.com/1GmVcDFl41
किंग कोहली केकेआर के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जी हां कोहली अपने आरसीबी फ्रैंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा छक्के (Virat Kohli Most Sixes Record for RCB) लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इस दौरान उन्होंने क्रिस गेल और फॉफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ दिया है विराट कोहली के नाम आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के लिए सर्वाधिक 240 छक्के हैं.
आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के
240 - विराट कोहली
239 - क्रिस गेल
238 - एबी डिविलियर्स
67 - ग्लेन मैक्सवेल
50 - फाफ डु प्लेसिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं