विज्ञापन
9 months ago

RCB vs KKR, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा दिया और 183 रनों के लक्ष्य को 16.5 ओवर में हासिल कर लिया. बेंगलुरु के खिलाफ केकेआर के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ सुनील नारायण और फिलिप साल्ट ने टीम को तेज़ शुरुआत दी और पॉवरप्ले के दौरान 85 रन कूटे. (scorecard)

इससे पहले  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे और बेंगलुरु के लिए विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. किंग कोहली ने 59 गेंदों में चार चौके और चार छक्के के दम पर 83 रन बनाए. उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 33, ग्लेन मैक्सवेल ने 28 और दिनेश कार्तिक ने 20 रनों का पारी खेली. कोलकाता के लिए हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024: केकेआर ने जीता मुकाबला

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024: केकेआर ने जीता मुकाबला
विराट कोहली की आतिशी पारी गई बेकार, केकेआर ने 7 विकेट से जीता मुकाबला 

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024: झटका

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024: झटका
अर्धशतक पूरा कर पवेलियन लौटे वेंकटेश अय्यर, केकेआर को लगा तीसरा झटका  

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024:

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024:
आरसीबी के खिलाफ केकेआर ने दमदार रणनीति का नज़ारा दिखाया है, पहले सुनील नारायण, फिन साल्ट और फिर श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर ने उसी रफ़्तार को बनाये रखा.

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024: झटका

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024: झटका
KKR को लगा दूसरा झटका, फिन साल्ट 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024:

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024:
सुनील नारायण और फिल साल्ट की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने आरसीबी के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की है, पॉवरप्ले के दौरान दोनों ही बल्लेबाज़ों ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी.

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024:

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024:
बेंगलुरु के खिलाफ केकेआर के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ सुनील नारायण और फिलिप साल्ट ने टीम को तेज़ शुरुआत दी है दोनों बल्लेबाज़ मैदान के चारो तरफ शॉट्स खेल रहे हैं  

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024:

RCB vs KKR LIVE Score, IPL 2024:
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर 

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:
बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 182 रन...कोलकाता को मिला 183 रनों का लक्ष्य...विराट कोहली 59 गेंदों में 83 रन बनाकर नाबाद रहे...अपनी पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए...

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
ऐसा लग रहा है कि पिच स्लो होना शुरू हो चुकी है...बेंगलुरु की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई है...बीते पांच ओवरों में टीम ने तीन विकेट गंवाए हैं और 42 रन आए हैं...आखिरी ओवर बचा है...मिचेल स्टार्क यह ओवर फेंकेग...

19.0 ओवर: बेंगलुरु 166/5

RCB vs KKR LIVE:

RCB vs KKR LIVE:

17.3 ओवर: हर्षित राणा ने अनुज रावत का कैच लपका...फिलिप सॉल्ट ने कैच पकड़ा...स्लोअर गेंद थी...अनुज रावत ने बल्ला लगाया...फिलिप सॉल्ट ने लो डाइव लगाकर शानदार कैच लपका...अनुज रावत ने तीन गेंदों में तीन रन बनाए...


बेंगलुरु 151/5

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:
16.3 ओवर: रजत पाटीदार आउट...रिंकू सिंह ने कैच पकड़ा...डीप मिड विकेट पर सीधा हाथों में कैच आया...स्लो कटर थी ऑफ साइड पर...रजत पाटीदार एक बार फिर फ्लॉप हुए...रजत पाटीदार ने 4 गेंदों में 3 रन बनाए...

बेंगलुरु 144/4

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:
16.0 ओवर: आखिरी के चार ओवर बचे हैं...क्या किंग कोहली आज शतक लगा पाएंगे...बीते पांच ओवरों में बेंगलुरु ने 54 रन बटोरे हैं...इस दौरान टीम ने मैक्सवेल का विकेट गंवाया है...मिचेल स्टार्क एक बार फिर विफल रहे हैं...उन्होंने तीन ओवर फेंक लिए हैं और 31 रन लुटाए हैं...स्टार्क कोई विकेट लेने में सफल नहीं हुए हैं...बेंगलुरु की नजरें 200 के स्कोर के करीब

बेंगलुरु 141/3. Virat Kohli 67(48) Rajat Patidar 2(2)

RCB vs KKR LIVE Score:

RCB vs KKR LIVE Score:
14.1 ओवर: मैक्सवेल आउट...नरेन ने बनाया शिकार...मैक्सवेल को इस बार जीवनदान नहीं मिला है...रिंकू सिंह ने कोई गलती नहीं की...मैक्सवेल अपने शॉट से खुश नहीं...उन्होंने 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के दम पर 28 रन बनाए...

बेंगलुरु 124/3

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders LIVE Score:

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders LIVE Score:
13.0 ओवर: विराट कोहली ने अर्द्धशतक जड़ा दिया है...जबकि मैक्सवेल को एक जीवनदान मिला है...इस ओवर में रमनदीप ने नरेन की गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में मैक्सवेल का कैच टपकाया है...विराट आज खतरनाक नजर आ रहे हैं...

बेंगलुरु  109/2. Glenn Maxwell 14(13) Virat Kohli 52(38)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
विराट कोहली बेंगलुरु के लिए आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने...विराट कोहली ने क्रीस गेल, एबी डिविलियर्स को एक साथ पीछे छोड़ा है..

आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के
240 - विराट कोहली
239 - क्रिस गेल
238 - एबी डिविलियर्स
67 - ग्लेन मैक्सवेल
50 - फाफ डु प्लेसिस

11.3 ओवर: विराट कोहली ने डीप मिड विकेट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया और इसके साथ ही विराट कोहली का अर्द्धशतक....विराट ने 36 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...विराट ने अपनी पारी के दौरान दो चौके और तीन छक्के लगाए हैं...

बेंगलुरु 95/2

RCB vs KKR LIVE Score:

RCB vs KKR LIVE Score:

वरुण चक्रवर्ती आए हैं...उनके ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जड़ा है...विराट कोहली अर्द्धशतक के एक रन दूर हैं...कोहली ने डीप मिड विकेट की दिशा में घुटने टेकर शानदार शॉट मारा है...


11.2 ओवर: बेंगलुरु 94/2

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
8.6 ओवर: आंद्रे रसेल का पहला ओवर और उन्होंने ग्रीन को बोल्ड किया...इसके साथ ही ग्रीन और कोहली की साझेदारी टूटी...पैड पर मिडिल स्टंप पर गेंद थी..ग्रीन ने फिल्क शॉट खेलने का प्रयास किया और चूक गए...बल्ले और गेंद का कोई कनेक्शन नहीं हुआ...ग्रीन बोल्ड हुए...लेकिन उन्होंने अच्छी पारी खेली...कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों में चार चौके और दो छक्के के दम पर 33 रनों की पारी खेली...

बेंगलुरु  82/2.  Cameron Green 33(21) Virat Kohli 40(27)

RCB vs KKR LIVE Score:

RCB vs KKR LIVE Score:
8.0 ओवर: विराट कोहली आज आक्रमक नजर आ रहे हैं....उन्हें ग्रीन का भी पूरा साथ मिल रहा है...सुनील नरेन को भी मार पड़ी है...उन्होंने दो ओवरों में 25 रन दिए हैं...यह जोड़ी आज खतरनाक नजर आ रही है...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 74/1. Virat Kohli 39(25) Cameron Green 26(17)

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders LIVE Score:

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders LIVE Score:
पहला पावरप्ले पूरा हुआ...कैमरून ग्रीन और विराट कोहली क्रीज पर हैं...दोनों बड़े शॉट लगा रहे हैं...कोलकाता के चार गेंदबाज अटैक पर आ चुके हैं...लेकिन फाफ का विकेट गंवाने के बाद से बेंगलुरु के बल्लेबाजों को कोई खास परेशानी नहीं हुई हैं...

6.0 ओवर: बेंगलुरु 61/1. Cameron Green 24(12) Virat Kohli 28(18)

RCB vs KKR LIVE:

RCB vs KKR LIVE:
4.0 ओवर: विराट कोहली चार्ज संभाले हुए हैं...बेंगलुरु की तेज शुरुआत...बेंगलुरु 10.75 की स्ट्राइक रेट से रन बना रही है...विराट कोहली ने कुछ बड़े शॉट खेले हैं...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 43/1. Cameron Green 8(3) Virat Kohli 26(15)

RCB vs KKR LIVE Score:

RCB vs KKR LIVE Score:
2.2 ओवर: छक्का...विराट कोहली का शानदार शॉट...कोहली ने शानदार फिल्क शॉट खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा...ऑफ कटर थी लेग स्टंप पर...कोहली ने कलाई घुमाई...क्या शानदार शॉट...

बेंगलुरु 23/1

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
1.6 ओवर: हर्षित राणा ने फाफ डु प्लेसिस को शिकार बनाया...फाफ डु प्लेसिस लगातार अतरंगी शॉट खेल रहे थे...बेंगलुरु को पहला झटका...फाफ ने छह गेंदों में एक छक्के के दम पर आठ रन बनाए..

बेंगलुरु 17/1

1.0 ओवर: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा ओवर...इस ओवर से आए सिर्फ 7 रन...विराट कोहली के बल्ले से आया चौका...

बेंगलुरु 7/0. Faf du Plessis 1(3) Virat Kohli 6(3)

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
0.1 ओवर: चौका...मिचेल स्टार्क इस पर ज्यादा दिखी नहीं होंगे...समझ आ रहा है कि मिचेल स्टार्क क्या करना चाह रहे हैं...विराट कोहली और मिचेल स्टार्क का बैटल देखना मजेदार होगा...

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर...बेंगलुरु क्रीज पर...कोलकाता के लिए पहला ओवर फेंकने मिचेल स्टार्क आए हैं...

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders LIVE Score:

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders LIVE Score:
कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में नीतीश राणा को जगह नहीं दी है...सुयश शर्मा की जगह अनुकूल रॉय आए हैं... और अंगकृष रघुवंशी को उनकी कैप दी गई है, उम्मीद है कि वह दूसरी पारी में इम्पैक्ट सब के रूप में आएंगे... बेंगलुरु ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है...यदि उनकी बल्लेबाजी सफल रही, तो वे दूसरे हाफ के लिए एक अतिरिक्त गेंदबाज लाने पर विचार करेंगे...

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:
श्रेयस अय्यर ने बताया कि वो कंफ्यूज है प्लेइंग इलेवन को लेकर क्योंकि उन्हें दो शीट दी गई हैं...अंपायर और अय्यर बातचीत कर रहे हैं...

कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला...

RCB vs KKR LIVE Score: Yash Dayal vs Rinku Singh

RCB vs KKR LIVE Score: Yash Dayal vs Rinku Singh

यश दयाल और रिंकू सिंह आज कौन चलेगा...यह देखना मजेदार होगा


Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders LIVE Score:

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders LIVE Score:
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था...श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम की कोशिश होगी कि वो जीत का सिलसिला जारी रखे...

IPL 2024 LIVE Updates:

IPL 2024 LIVE Updates:
बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ सीजन ओपनर से लीग के 17वें संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत की थी...फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम को हार का सामना करना पड़ा था...लेकिन बेंगलुरु ने सीजन के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को हराकर दो अहम अंक हासिल किए थे...बेंगलुरु की कोशिश आज जीत दर्ज करके दो अंक हासिल करने पर होगी...

RCB vs KKR LIVE Score:

RCB vs KKR LIVE Score:
बेंगलुरु बनाम मैच...गंभीर बनाम कोहली होगा...यह कहना गलत नहीं होगा...आखिरी बार जब यह दोनों दिग्गज इसी मैदान पर आमने-सामने थे तो फैंस को आईपीएल का सबसे विवादास्पद लम्हा देखने को मिला था...क्या आग कुछ अलग होगा...

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:

RCB vs KKR IPL 2024 LIVE Score:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है...थोड़ी देर में यह शुरू होगा...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com