Teenager Pregnant With Younger Brother: मलेशिया के तेरेन्गानू प्रांत के बसुत (Besut) जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक स्थानीय निवासी को अपने घर के पीछे एक नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला. बच्चा बेहद नाजुक स्थिति में था, जिसे तुरंत इलाज के लिए बसुत अस्पताल पहुंचाया गया. शुरुआती जांच में यह मामला नवजात को छोड़ने का लगा, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी, सच और भी डरावना होता चला गया. पुलिस ने बताया कि यह नवजात किसी बाहरी व्यक्ति का नहीं, बल्कि उसी घर से जुड़ा था, जिसके पीछे उसे फेंका गया. जांच में सामने आया कि बच्चे की मां 16 साल की नाबालिग लड़की है और पिता उसका 14 साल का सगा भाई. यह खुलासा होते ही मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया.
ये भी पढ़ें:- होटल में पत्नी को दोस्त के साथ पकड़ा, रोते हुए पति बोला- 15 साल की शादी में मैंने...
पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा (girl got pregnant with brother)
बसुत जिले के पुलिस प्रमुख मोहम्मद सानी मोहम्मद सालेह ने मीडिया को बताया कि लड़की ने लोक-लाज और सामाजिक डर के चलते बच्चे को जन्म देने के बाद चुपचाप घर के पीछे छोड़ दिया था. जब बच्चे के मिलने की सूचना पुलिस को दी गई, तो PDRM (Royal Malaysia Police) ने तुरंत जांच शुरू की. पूछताछ और मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि यह मामला Incest (सगे रिश्तों में अवैध संबंध) का है. पुलिस ने 14 वर्षीय लड़के को हिरासत में लेकर कोर्ट की अनुमति से एक सप्ताह की रिमांड पर भेज दिया है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके.

कानूनी धाराएं और सख्त सजा का प्रावधान (brother made sister pregnant)
इस मामले में मलेशियाई कानून की दो गंभीर धाराओं के तहत जांच चल रही है. पहली धारा Section 317 के तहत बच्चे को लावारिस छोड़ने का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की जेल हो सकती है. दूसरी और कहीं ज्यादा गंभीर धारा Section 376B (Incest law in Malaysia) है, जो सगे रिश्तों में यौन संबंध को अपराध मानती है. इस धारा के तहत 6 से 20 साल तक की जेल और कोड़े मारने (Whipping) की सजा का भी प्रावधान है. पुलिस अधिकारियों ने इसे न सिर्फ कानून का उल्लंघन, बल्कि इंसानियत के खिलाफ अपराध बताया है, क्योंकि इसमें एक नवजात के जीवन को गंभीर खतरे में डाला गया.
ये भी पढ़ें:-ईरान में क्यों हो रही 'खून की बारिश'! समुद्र तट हो गया पूरा लाल, क्या है इसका रहस्य
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं