India vs Sri Lanka Asia Cup Final: श्रीलंका के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कमाल किया और 6 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की. सिराज की घातक गेंदबाजी के कारण श्रीलंकाई टीम केवल 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके बाद भारत ने लक्ष्य का पीछा 37 गेंद के अंदर कर लिया. भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीत दिया. बता दें कि 129 गेंद में एशिया कप का फाइनल खत्म हो गया. जिसके बाद भारतीय अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने खास अंदाज में रिएक्ट किया जिसकी चर्चा हो रही है. बता दें कि श्रद्धा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में कुछ ऐसी बातें लिखी है जो वायरल हो रही है. श्रद्धा ने लिखा, "अब सिराज से ही पूछो इस फ्री समय के साथ क्या करें.."
इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने भी रिएक्ट किया है और तस्वीर शेयर कर सिराज की तारीफ की है
मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर फाइनल में श्रीलंका को मात्र 50 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से मिली जीत के साथ आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया. सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाये . बारिश के अनुमान के बावजूद श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मैच तीन बजे की बजाय बारिश के कारण 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें:
W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास
""इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा
श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में एक दूसरे ही तूफान का सामना करना पड़ा .उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15 . 2 ओवर ही टिक सकी जो भारत के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर था. सुपर फोर चरण के आखिरी मैच में बांग्लादेश से हारने वाले भारत ने बिना कोई विकेट गंवाये 6 . 1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं