T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत की 10 विकेट से हार के बाद पूरी दुनिया से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. इंग्लैंड ने गुरुवार को एडिलेड (IND vs ENG) में खेले गए इस अहम मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम पर जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली. सलामी जोड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स की नाबाद पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 169 रन का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 16 ओवर में मैच का अंत किया.
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के सफर के दौरान लगातार अपना समर्थन और प्यार अलग अलग मौकों पर दिखाया. पूर्व क्रिकेटर ने लाइव टीवी शो के दौरान, अपने सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) का जमकर हौसला बढ़ाया.
पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड पर जीत हासिल कर वर्ल्ड कप (T20 World Cup) फाइनल का टिकट कटवाया था. जिसके बाद कई पाकिस्तानी दिग्गज और फैंस की ओर से अपमानजनक टिप्पणियां सामने आए थे. इसमें से अधिकतर कमेंट भारत की ओर थे. जिसका जवाब देते हुए इरफान पठान से Tweet किया था, “पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है लेकिन Grace (शालीनता) आपके बस की बात नहीं.” इसके साथ उन्होंने सफाई दी की ये Tweet किसी खिलाड़ी को लेकर नहीं है.
And this is not for the player. NEVER.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 9, 2022
इंग्लैंड द्वारा गुरुवार को भारत की हार के बाद ‘Grace' शब्द एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फैंस ने सोशल मीडिया पर इरफान पठान को निशाना बनाया.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इरफान की Tweet पर कमेंट किया, जो काफी चौंकाने वाला था. अख्तर ने कहा, “अरे क्या हो गया भाई? किसी ने कुछ कहा है तो मुझे बताओ मैं डाटुंगा. वादा करता हुं.”
Aray kya ho gaya bro? Kisi nay kuch kaha hai toh mujhe bata. Main daantoon ga. Promise.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 10, 2022
* आयरलैंड से हार के बाद T20 WC Final तक, कप्तान Jos Buttler ने इंग्लैंड की कमबैक स्टेरी पर ये कहा
* IND vs ENG: पहले गियर से सीधे तीसरे गियर में पहुंचे Hardik Pandya और लगा दी इंग्लैंड की लंका- Video
* IND vs ENG: एक बार फिर वर्ल्ड कप का सपना टूटा, जानिए सेमीफाइनल में भारत की हार के 5 बड़े कारण
भारत का सपना टूटा, फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं