विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

आयरलैंड से हार के बाद T20 WC Final तक, कप्तान Jos Buttler ने इंग्लैंड की कमबैक स्टेरी पर ये कहा

IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उनके खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ दबाव में आ गए. उन्होंने 10 विकेट की शर्मनाक हार के लिए अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया.

आयरलैंड से हार के बाद T20 WC Final तक, कप्तान Jos Buttler ने इंग्लैंड की कमबैक स्टेरी पर ये कहा
Jos Buttler on India vs England Semi Final

India vs England: इंग्लैंड ने गुरुवार को एडिलेड में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से करारी हार सौंपी. भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) और जोस बटलर (Jos Buttler) ने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए चार ओवर रहते हासिल कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टूर्नामेंट के शुरू में आयरलैंड से मिली उलटफेर भरी हार के बाद शानदार वापसी के लिए टीम की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा, “आयरलैंड से मिली हार के बाद हमने जिस तरह का जज्बा दिखाया है, वह शानदार है. हम यहां आकर काफी उत्साहित थे.”

बटलर ने कहा, “आज पहले से 11वें नंबर के खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम हमेशा तेज और आक्रामक शुरुआत करना चाहते हैं.”

हेल्स की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “हेल्स ने मैदान का बखूबी इस्तेमाल किया और उसने अपनी फॉर्म दिखायी. वह आज शानदार था. हमारा प्रदर्शन शानदार रहा.”

हेल्स को 47 गेंद में 86 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इसे विशेष पारी और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रात करार दिया क्योंकि उन्होंने कभी भी एक और वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद नहीं की थी.

उन्होंने कहा, “यह परफेक्ट पारियों में निश्चित रूप से सबसे ऊपर होगी. बड़ा पल, भारत से विश्व कप के सेमीफाइनल में भिड़ना. खुश हूं कि मैंने ऐसी विशेष पारी खेली.”

* Video: “इंडिया ने हथियार डाल दिए, वो फाइनल के लायक नहीं थे”, Shoaib Akhtar ने भारत की निराशाजनक हार पर कहा

IND vs ENG: एक बार फिर वर्ल्ड कप का सपना टूटा, जानिए सेमीफाइनल में भारत की हार के 5 बड़े कारण

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उनके खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ दबाव में आ गए. उन्होंने 10 विकेट की शर्मनाक हार के लिए अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया.

रोहित ने मैच के बाद कहा, “आज के नतीजे से काफी निराश हूं. हमने अपनी पारी के अंत में अच्छी बल्लेबाजी कर यह स्कोर बनाया. हम गेंदबाजी में अच्छे नहीं रहे. यह निश्चित रूप से ऐसा विकेट नहीं था जिसमें एक टीम 16 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लेती. आज हम गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.”

उन्होंने कहा, “जब नॉकआउट चरण में पहुंच जाते हैं तो इसमें दबाव से निपटना अहम हो जाता है. यह हरेक व्यक्ति पर भी निर्भर करता है. आप किसी को भी दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते. जब ये खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ में खेलते हैं तो ये मैच काफी दबाव वाले मुकाबले होते हैं और वे इससे अच्छी तरह निपटते हैं.”

रोहित ने कहा, “हमने गेंद से जैसी शुरुआत की, वह आदर्श नहीं थी. हम थोड़े नर्वस थे.”

भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा, “आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, वे काफी अच्छी तरह खेले. मुझे लगता है कि पहले ओवर में यह थोड़ी स्विंग हुई, लेकिन सही क्षेत्र में नहीं.”

उन्होंने कहा, “जब हमने पहला मैच जीता तो इसमें काफी जज्बा दिखा था. बांग्लादेश के खिलाफ मैच थोड़ा पेचीदा रहा. मुझे लगता है कि हमने संयम बनाए रखा और अपनी योजना पर डटे रहे. आज ऐसा नहीं कर सके.”

* IND vs ENG: पहले गियर से सीधे तीसरे गियर में पहुंचे Hardik Pandya और लगा दी इंग्लैंड की लंका- Video

भारत का सपना टूटा, फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: