![Video: “इंडिया ने हथियार डाल दिए, वो फाइनल के लायक नहीं..”, Shoaib Akhtar ने भारत की निराशाजनक हार पर कहा Video: “इंडिया ने हथियार डाल दिए, वो फाइनल के लायक नहीं..”, Shoaib Akhtar ने भारत की निराशाजनक हार पर कहा](https://c.ndtvimg.com/2022-11/8at55cao_shoaib-akhtar-_625x300_10_November_22.jpg?downsize=773:435)
England defeated India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड ने गुरुवार को भारत पर 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. एडिलेड में खेले गए इस नॉकआउट मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 168/6 का स्कोर खड़ा किया था. टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने शुरुआत से तीखे तेवर दिखाए. जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने नाबाद रहते हुए सिर्फ 16 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया.
कप्तान बटलर ने 49 गेंद में 80 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं हेल्स ने 47 गेंद पर जिसमें 4 चौके और 7 छक्के के साथ 86 रन बनाए.
मैच के दौरान शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने लगातार Tweets किए. जिससे पता चलता है कि वो पूरे मैच में अपनी टीवी स्क्रीन के साथ चिपक कर बने रहे. इंग्लैंड की जीत के बार पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल (Shoaib Akhtar Youtube) पर भारत की हार पर जमकर तंज कसा.
Embarrassing loss for India. Bowling badly exposed. No meet up in Melbourne unfortunately. pic.twitter.com/HG6ubq1Oi4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 10, 2022
170/0
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 10, 2022
A figure thats going to disturb for times to come. Tough game India.
Englands intent from the first ball translated into a crazy run rate .
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 10, 2022
100 in 10 overs is madness.
India needs wicketssssss!
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 10, 2022
Nowwww.
इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत की पहली पारी की समीक्षा करते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या (33 गेंदों में 63 रन) की जमकर तारीफ की. जिसमें अख्तर ने कहा कि फाइनल पहुंच चुकी पाकिस्तानी टीम खिताबी मुकाबले के लिए भारत का इंतजार कर रही है.
हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय फैंस की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारतीय गेंदबाज पूरी तरह असहाय नजर आए. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल जैसे युवा गेंदबाजों के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और आर अश्विन का अनुभव भी इस मैच में फेल रहा.
* IND vs ENG: एक बार फिर वर्ल्ड कप का सपना टूटा, जानिए सेमीफाइनल में भारत की हार के 5 बड़े कारण
* IND vs ENG: पहले गियर से सीधे तीसरे गियर में पहुंचे Hardik Pandya और लगा दी इंग्लैंड की लंका- Video
भारत का सपना टूटा, फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं