Rohit Sharma Miss ODI Sixes World Record: विशाखापट्टनम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच में रोहित शर्मा बतौर ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल के छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. रोहित शर्मा तीसरे वनडे में 73 गेंदों में 75 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे गए, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के आये. इससे पहले रोहित ने 54 गेंदों में अपने करियर का 61वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित यदि आजके मैच में बतौर ओपनर कुल 5 छक्के लगाने में सफल रहते तो उनके नाम वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाता और इस बड़े रिकॉर्ड से वो 2 छक्के से दूर रह गए. अभी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है.
गेल ने 274 पारियों में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए 328 छक्के लगाए हैं. वहीं, रोहित इस वनडे मुकाबले के बाद अबतक बतौर ओपनर वनडे में 190 पारी खेलकर कुल 327 छक्के लगए हैं.
मैच की बात करें तो यशस्वी जायसवाल की पहली सेंचुरी और रोहित शर्मा और विराट कोहली की ज़रूरी फिफ्टी की मदद से भारत ने शनिवार को यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे ODI में नौ विकेट से जीत हासिल की, जिससे मेज़बान टीम ने 2-1 से सीरीज़ जीत ली. 271 रन के टारगेट का पीछा करते हुए, भारत ने 10.1 ओवर और नौ विकेट बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया.
रोहित शर्मा ने 73 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 75 रन बनाए, जबकि कोहली ने एक चौका लगाकर फॉर्मैलिटी पूरी की और 45 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए. जायसवाल ने 121 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन बनाए. इससे पहले, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने चार-चार विकेट लिए, जिससे भारत ने साउथ अफ्रीका को 47.5 ओवर में 270 रन पर आउट कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं