![IND vs ENG: पहले गियर से सीधे तीसरे गियर में पहुंचे Hardik Pandya और लगा दी इंग्लैंड की लंका- Video IND vs ENG: पहले गियर से सीधे तीसरे गियर में पहुंचे Hardik Pandya और लगा दी इंग्लैंड की लंका- Video](https://c.ndtvimg.com/2022-11/v9mnone_hardik-pandya-afp_625x300_10_November_22.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/6 का स्कोर खड़ा किया. शुरुआती झटकों के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने पारी की नींव रखने का काम किया. कोहली ने 40 गेंद खेलते हुए 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. तो वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच को दिलचस्प बनाने की कहानी लिखी. पांड्या ने अपने 63 रन के दम पर भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जिसमें
लेकिन इस पारी में पांड्या के दो रूप देखने को मिले. अपनी आधी पारी तक पांड्या रनो बॉल खेल रहे थे. उनके 21 गेंदों कर सिर्फ 24 रन बने थे लेकिन 18वें ओवर की शुरुआत में उन्होंने इसे एक अलग स्तर पर ले जाने का फैसला किया.
The innings is nearing its end and the batters have their eyes on the 🎯!#BelieveInBlue & cheer for India as they look to end the innings on a high. Don't miss LIVE action of SF 2, ICC Men's #T20WorldCup on Star Sports & Disney+Hotstar.
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 10, 2022
#INDvENG #INDvsENG #HardikPandya pic.twitter.com/mqAjk52BG8
क्रिस जॉर्डन को पहले दो गेंदों पर लगातार छक्का लगाकर उन्होंने अपना मूड कर लिया. इसके बाद हमने एक के बाद एक बाउंड्री की बौछार देखी. अपनी 33 गेंदों की पारी में पांड्या के बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के लगाए.
इस बीच भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) गुरुवार को एडिलेड में चार हजार रन पूरे करने वाले दुनिया (Most Runs in T20 Cricket) के पहले बल्लेबाज बने.
इस मैच से पहले कोहली को चार हजार रन के आंकड़े को छूने के लिए 42 रन की दरकार थी. उन्होंने सेमीफाइनल में 40 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 50 रन की पारी खेली.
#KingKohli and Adelaide, a love story we hope never ends! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 10, 2022
Describe this brilliant six in three words!@imVkohli | ICC Men's #T20WorldCup | #INDvENG #BelieveInBlue #ViratKohli #INDvsENG pic.twitter.com/zqS8DjrpZT
कोहली ने भारतीय पारी के 15वें ओवर में स्पिनर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर चौके के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार हजार रन के आंकड़े को पार किया.
कोहली के नाम अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 115 मैच में 52.73 की औसत से 4008 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं.
सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 148 मैच में 31.32 की औसत से 3853 रन बनाए हैं. उनके नाम पर चार शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं.
भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर बनाए 168 रन, अब 169 रन के चेज करेगी टीम इंग्लैंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं