
Shikhar Dhawan takes stunning running catch: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चंडीगढ़ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको हैरान कर दिया है. 38 वर्षीय पंजाब के कप्तान का जो भी यह वीडियो देख रहा है. वह उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है.
दरअसल, यह हैरान कर देना वाला पल हैदराबाद की बल्लेबाजी पारी के दौरान चौथे ओवर में देखने को मिला. पंजाब के लिए यह ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डाल रहे थे. वहीं विपक्षी टीम के लिए ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए तैयार थे. हेड ने अर्शदीप के इस ओवर की दूसरी गेंद को मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से बाहर भेजने का प्रयास किया.
Spectacular catch He still got it
— Honest RCB Fan💚💚 (@HonestRCBFan18) April 9, 2024
Age is just a number for Shikhar Dhawan#PBKSvsSRH #CSKvsKKR #RavindraJadeja #MSDhoni pic.twitter.com/Ec9vVoxihj
यहां हेड कुछ हद तक कामयाब भी हो गए थे, लेकिन पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने उलटी दिशा में एक लंबी दौड़ लगाते हुए सबको हैरान कर दिया. उन्होंने मैदान में करीब 15 से 20 कदम पिछे भागते हुए हेड को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. धवन के इस करिश्माई कैच को देख साथी खिलाड़ी भी खुशी से झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया.
हेड ने बनाए 21, तो अर्शदीप को मिली 4 सफलतापंजाब किंग्स के खिलाफ हेड का बल्ला कुछ खास नहीं चला. उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 15 गेंदों का सामना किया. इस बीच 140.00 की स्ट्राइक रेट से महज 21 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले.
वहीं बात करें अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन के बारे में तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह जमकर चमक बिखेरने में कामयाब रहे हैं. अर्शदीप ने आज के के मुकाबले में कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच 7.20 की इकोनॉमी से 29 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- हार्दिक और क्रुणाल मैदानी जंग भुलाकर ये क्या करने लगे? वायरल हुआ वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं