विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

Video: टी-20 क्रिकेट में लगा दिया दोहरा शतक, नाबाद 205 रन की पारी में क्रिकेटर ने उड़ाए 22 हवाई छक्के

अटलांटा ओपन टी20 नामक क्रिकेट टूर्नामेंट में अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए कॉर्नवाल ने सिर्फ 77 गेंदों पर नाबाद 205 रन बनाकर इतिहास रच दिया.

Video: टी-20 क्रिकेट में लगा दिया दोहरा शतक, नाबाद 205 रन की पारी में क्रिकेटर ने उड़ाए 22 हवाई छक्के
Rahkeem Cornwall
नई दिल्ली:

वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल ने USA (संयुक्त राज्य अमेरिका) में एक टी 20 मैच में दोहरा शतक जमाते हुए बहुत ही बड़ा कारनामा कर दिया है. टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक जमाना वाकई अपने आप में  कोई आसान बात नहीं है. फिर चाहे आप किसी भी स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हों. अटलांटा ओपन टी20 नामक क्रिकेट टूर्नामेंट में अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए कॉर्नवाल ने सिर्फ 77 गेंदों पर नाबाद 205 रन बनाकर इतिहास रच दिया. अपनी इस विशाल पारी के दौरान उन्होंने 22 बड़े छक्के भी उड़ाए और उनका यह कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

SPECIAL STORIES: 

प्रदर्शन, हालात के हिसाब से 4 में से यह पेसर बुमराह की जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे, लेकिन....

सूट -बूट पहनकर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, कार्तिक और चहल भी नहीं रहे पीछे

West Indian Rahkeem Cornwall, while playing for Atlanta Fire, blasted an unbeaten 205 in just 77 balls (SR 266.23) that included 22 sixes and 17 fours in an American T20 competition known as the Atlanta Open. A prize money of $75,000 is available to the winning team.

इस पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस जानकारी की पुष्टि जाने-माने विशेषज्ञ मोहनदास मेनन ने एक ट्वीट में की. "वेस्ट इंडियन रहकीम कॉर्नवाल ने अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए, केवल 77 गेंदों (स्ट्राइक रेट 266.23) में नाबाद 205 रन बनाए, अटलांटा ओपन के रूप में जानी जाने वाली एक इस अमेरिकी टी 20 लीग में इस बल्लेबाज़ ने 22 छक्के और 17 शानदार चौके लगाए.  विनिंग टीम को 75,000 डॉलर की पुरस्कार राशि टी गई."

अटलांटा फायर ने 326/1 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए और फिर विरोधियों को 154/8 तक सीमित करते हुए इस मैच को अंततः 172 रनों से मैच जीत लिया. अटलांटा फायर के लिए जस्टिन डिल ने 4 विकेट लिए. कॉर्नवाल, जो एक सक्षम स्पिनर भी हैं, उन्होंने हालांकि मैच में गेंदबाजी नहीं की.

IND vs SA 1st ODI:  पहले वनडे मैच में बारिश डाल सकती है खलल , लखनऊ में हुई है ज़ोरदार बारिश 

India Vs South Africa 1st ODI : जानें कब, कैसे और कहां देख पाएंगे पहला मुकाबला 

टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया ऑस्टेलिया हुई रवाना, देखिए विराट-रोहित-सूर्या का डैशिंग Look

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com