विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

Video: सूट -बूट पहनकर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, कार्तिक और चहल भी नहीं रहे पीछे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर अपने स्मार्ट लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट रहे हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे काफी डैशिंग लग रहे हैं.

Video: सूट -बूट पहनकर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, कार्तिक और चहल भी नहीं रहे पीछे
Virat Kohli
नई दिल्ली:

आगामी 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी -20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए गुरुवार तड़के उड़ान भर चुकी है. मिशन मेलबर्न के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी सूट -बूट में दिखाई दिए. विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल समेत सभी भारतीय खिलाड़ी इस दौरान सूट बूट पहने नज़र आए. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीम इंडिया की ग्रुप फोटो शेयर की है. जिसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी खिलाड़ी नज़र आ रहे हैं.

वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक बार फिर अपने स्मार्ट लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर लोगों की वाहवाही लूट ली ही. दरअसल विराट कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने अपने- अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर विश्व कप कैंपेन के लिए रवाना होने से पहले सूट बूट पहने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इसी बीच विराट कोहली का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें किंग कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ी बस से उतरते हुए नज़र आ रहे हैं. जिसमें विराट के डैशिंग लुक पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं.  वहीं #TeamIndia भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में अभ्यास मैच खेलेगी. इसके बाद 23 अक्टूबर को विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा. हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को घरेलू टी-20 सीरीज में हराया है. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इन दिनों ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.

IND vs SA 1st ODI:  पहले वनडे मैच में बारिश डाल सकती है खलल , लखनऊ में हुई है ज़ोरदार बारिश 

India Vs South Africa 1st ODI : जानें कब, कैसे और कहां देख पाएंगे पहला मुकाबला 

टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया ऑस्टेलिया हुई रवाना, देखिए विराट-रोहित-सूर्या का डैशिंग Look

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: