विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2022

रवि शास्त्री ने कोच राहुल द्रविड़ के इस पहलू को लेकर उठाए सवाल

T20 World Cup: शास्त्री ने कहा है कि जब तक बीसीसीआई बड़े फैसले नहीं लेता है, व्हाइट-बॉल क्रिकेट में नुकसान होता रहेगा.

रवि शास्त्री ने कोच राहुल द्रविड़ के इस पहलू को लेकर उठाए सवाल
पूर्व कोच रवि शास्त्री एकदम खरी-खरी बोलने के लिए जाने जाते हैं
नई दिल्ली:

हाल ही में खत्म हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हुई शर्मनाक विदायी के बाद टीम इंडिया का पोस्टमार्टम अभी थमा नहीं है. और वास्तव में हाल-फिलहाल यह जल्द ही रुकने भी नहीं जा रहा. अब पूर्व  कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी तलवार निकाल ली है. और उन्होंने राहुल द्रविड़ पर उंगली उठायी है. शास्त्री ने यह सवाल द्रविड़ और सपोर्ट स्टॉफ के ब्रेक लेने को लेकर किया है. 

यह भी पढ़ें:  पोंटिंग ने अफरीदी, अर्शदीप, हसरंगा को नहीं बल्कि इस गेंदबाज को चुना 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट'

शास्त्री ने एक निजी चैनल से बातचीत में सपोर्ट स्टॉफ और कोच के ब्रेक लेने के सवाल पर कहा कि मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता. आपको आईपीएल के दौरान दो महीने का लंबा ब्रेक मिलता है और यह काफी है. पूर्व कोच ने कहा कि अगर मैं कोच होता, तो मैं अपने खिलाड़ियों को देखना चाहता और उनके साथ रहना चाहता. मैं हर समय उन्हें नजदीकी से देखना चाहता. शास्त्री बोले कि ईमानदारी से कहूं, तो आपको इतने ब्रेक लेने की क्या जरूरत है. मुझे लगता है कि किसी भी कोच को ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ होना चाहिए और आराम के लिए आईपीएल अवधि काफी है. शास्त्री ने कहा कि हालांकि द्रविड़ सही दिखते हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या बीसीसीआई यह ब्रेक दे रहा है या कोच खुद यह ब्रेक ले रहे हैं.  

पूर्व दिग्गज यह भी बोले कि हमें पिछले साल हुए विश्व कप से सबक लेने चाहिए थे, लेकिन इसके उलट हमने बेतुकी बातों पर अमल किया. अगर हम इंग्लैंड द्वारा ठीक साल 2015 में उठाए गए कदमों की तरह बडे़ फैसले नहीं लेते, तब तक व्हाइट बॉल क्रिकेट में नुकसान होता  रहेगा. 

बता दें कि शास्त्री अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में कमेंट्री करने जा रहे हैं. पूर्व कोच ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वह पूर्व पेसर जहीर खान, मोहम्मद कैफ और हर्षा भोगले के साथ नजर आ रहे हैं. वैसे बातचीत में शास्त्री ने यह भी कहा है कि अगर बोर्ड किसी नए कप्तान के बारे में सोच रहा है, तो इसमें कोई बुराई की बात नहीं है. 

यह भी पढ़ें:

Video: Sanju Samson के ‘नो लुक 6' ने उड़ाए होश, NZ के खिलाफ मैच से पहले दिए ‘विस्फोटक फॉर्म' के संकेत

Wasim Jaffer ने माइकल वॉन को किया ‘Burnol' ऑफर, PBKS का कोच बनाए जाने पर करी थी खिंचाई

Video: स्टीव स्मिथ भी हुए जबरा फैन, भारत के ‘King' को बताया तीन फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

VIDEO: चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के बीच मनमुटाव की खबरें कहां तक सही, जानें यहां पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com