Ricky Ponting picks Bowler of the tournament: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान (T20 World Cup Final) को हरा दिया. यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड टी-20 वर्ल्डकप का चैंपियन बना है. इससे पहले 2010 में इंग्लैंड टी-20 का चैंपियन बना था. बता दें कि इंग्लैंड की जीत में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और सैम कुरेन ( Sam Curran) ने कमाल किया और जीत के हीरो साबित हुए. फाइनल में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले कुरेन को प्लेयर ऑफ मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. कुरेन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, दूसरी ओर स्टोक्स ने फाइनल में नाबाद 52 रनों की पारी खेली. यहीं नहीं कुरेन को आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी शामिल किया है.
Second-highest wicket-taker
— ICC (@ICC) November 14, 2022
Player of the Match in the final
Career-best figures in the tournament
England's most economical pacer
Player of the Tournament Sam Curran stole the show in Australia #T20WorldCup pic.twitter.com/tCCapBhV7U
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी सैम कुरेन को 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना है. आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पोंटिंग ने अपने पसंद के गेंदबाज का चुनाव किया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि, मेरे लिए बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चुनना आसान है. सैम कुरेन मेरे लिए 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट' हैं. उसने जिस अंदाज में मीडिल ओवर और आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी की वो कमाल है.
Sam Curran. Very clever. Very controlled.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 13, 2022
बता दें कि सैम कुरेन ने 6 मैच में 13 विकेट लिए. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ सैम कुरेन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए जो उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस है. इस टूर्नामेंट में कुरेन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस किया.
Sam Curran 2 wickets and just 8 runs in 3 overs in a WC final! Brilliant
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) November 13, 2022
Sam Curran Appreciation Tweet pic.twitter.com/uqqSyxGEbn
— Melissa Story (@melissagstory) November 13, 2022
SAM CURRAN
— Azeem Rafiq (@AzeemRafiq30) November 13, 2022
Player of the tournament #ENGvPAK #T20WorldCup2022
दूसरी ओर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा रहे, उन्होंने कुल 15 विकेट अपने नाम किया लेकिन पोंटिंग ने 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट' के लिए सैम कुरेन को चुना है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर हर कोई कुरेन की गेंदबाजी की तारीफ कर रहा है. फाइनल में इंग्लैंड की जीत का श्रेय भी कुरेन को ही दिया जा रहा है.
ये भी पढ़े-
T20 World Cup का चैंपियन बना इंग्लैंड, क्या शाहीन अफरीदी की चोट बनी पाकिस्तान की हार का कारण?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं