रणजी ट्रॉफी 2022 (: Ranji Trophy 2021-22 ) में जम्मू -कश्मीर (Jammu and Kashmir) से ताल्लुक रखने वाले अब्दुल समद (Abdul Samad) ने धमाल मचा दिया है. पुडुचेरी के खिलाफ मैच में समद ने केवल 68 गेंद पर शतक ठोककर धमाल मचा दिया. बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत हैं जिन्होंने 2016 में झारखंड के खिलाफ 48 गेंद पर शतक जमाया था. उस मैच में पंत ने कुल 67 गेंद पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमें 8 चौके और 14 छक्के थे. बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए मैथ्यू वेड ने दिखाई बुद्धिमानी, Video देख लोग बोले- ये तो Crazy Run Out" है
1⃣0⃣3⃣ Runs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 19, 2022
7⃣ Balls
1⃣9⃣ Fours
2⃣ Sixes
A snippet from @ABDULSAMAD___1's stroke-filled #RanjiTrophy ton against Pondicherry. #Paytm | #JKvCAP pic.twitter.com/AtL9azbQHG
वहीं, अब समद ने 68 गेंद पर शतक जमाकर धमाल मचा दिया है. समद ने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने कुल 78 गेंद पर 103 रन की पारी खेली. पुडुचेरी के खिलाफ जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 8 विकेट पर 400 रन बनाए. हैं. दूसरी ओर पुडुचेरी की टीम ने भी अपनी पारी में 10 विकेट पर 343 रन बनाए हैं. इस तरह से जम्मू और कश्मीर की टीम पुडुचेरी से 83 रन आगे है.
रसनराइजर्स हैदराबाद ने भी किया ट्वीट
समद की तूफानी बल्लेबाजी कोलेकर हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने भी ट्वीट किया है. फ्रेंचाइजी ने समद की तस्वीर शेयर कर फैन्स को यह सूचना भी दी है. बता दें कि समद को हैदराबाद ने 4 करोड़ में रिटेन किया है.
off balls @ABDULSAMAD___1 has begun his #RanjiTrophy season with a bang #OrangeArmy #ReadyToRise #RanjiRisers #JKvCAP pic.twitter.com/r5lZ6E0c4b
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 19, 2022
समद ने 21 गेंद पर बटोरे 88 रन
अपनी पारी में समद ने 19 चौके और 2 छक्के लगाए. यानि सिर्फ 21 गेंद पर समद ने 88 रन बाउंड्री से बनाए हैं. अब समद की ऐसी आतिशबाजी की है तो आईपीएल में भी उनसे बड़ी उम्मीद जग गई है.
पुडुचेरी (प्लेइंग इलेवन): नेयन श्याम कंगयान, अरविंद कोथंडापानी, एस कार्तिक (विकेटकीपर), पारस डोगरा, दामोदरन रोहित (कप्तान), पवन देशपांडे, फैबिद अहमद, सागर त्रिवेदी, आशिथ राजीव, सागर उदेशी, विजय आर
जम्मू और कश्मीर (प्लेइंग इलेवन): कमरान इकबाल, जतिन वाधवान, इयान देव सिंह (कप्तान), फाजिल राशिद (विकेटकीपर), परवेज रसूल, अब्दुल समद, शुभम पुंडीर, राम दयाल, आबिद मुश्ताक, औकिब नबी, उमरान मलिक
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं