पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) को शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नेट सेशन के दौरान सिर में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यह एक चौकानें वाली घटना थी, जिसने वहां मौजूद सभी को डरा दिया. मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने एक स्पिनर की गेंद को खेलते हुए एक ऊंचा शॉट मारा, जो सीधा आकर मसूद के सिर पर लगा. अपनी साथी खिलाड़ी को घायल देखकर नवाज का काफी परेशान नजर आए.
33 साल के इस खिलाड़ी ने पैड तो पहने हुए थे लेकिन हेलमेट नहीं पहन रखा था. वह बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. गेंद लगते ही मसूद (Shan Masood Injury) जमीन पर गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे. जल्द ही टीम के डॉक्टर ने उनका इलाज किया.
पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने एक अपडेट देते हुए कहा, "उसे एक संवेदनशील क्षेत्र में अजीब तरह से मार लगी थी. मुझे उसकी वर्तमान स्थिति का पता नहीं है, लेकिन उसने हमारे फिजियो द्वारा किए गए टेस्ट को पास कर लिया है. वह अब स्कैन के लिए अस्पताल गया है. हम उसके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.”
Shan Masood hit on the head during a net practice pic.twitter.com/HlQug3BTtF
— Waqas Habib Rana (@waqas464) October 21, 2022
Shadab Khan about Shan Masood's injury !!!!!#shanmasood #t20worldcup pic.twitter.com/0hfsDmAk88
— Hamxa 🏏 🇵🇰 (@hamxashahbax21) October 21, 2022
मसूद ने इस साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज (PAK vs ENG) में डेब्यू कर करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सीरीज के सभी सात टी20 मैच खेले और दो अर्धशतक जड़े. लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में वह संघर्ष करते नजर आए.
पाकिस्तान रविवार को भारत के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान की शुरुआत करेगा.
भारत के फैसले के बाद ताबूत में Pakistan Cricket!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं