भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने गुरुवार को फिर से दोहराया खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की समस्या से निपटना बेहद जरूरी है और कहा कि वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से 10 दिन पहले आप जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोटिल होने को नजरअंदाज नहीं कर सकते. भारतीय टीम Team India) के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से तीन दिन पहले बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) उसी समय COVID-19 से संक्रमित थे और इसलिए BCCI को उन्हें बुमराह की जगह टीम में शामिल करने के लिए आखिरी क्षणों तक इंतजार करना पड़ा था.
बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष (BBCI President) पद संभालने के बाद भी इस विषय को उठाया था.
बिन्नी ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सम्मान समारोह ने कहा, “हमें इस पर गौर करने की जरूरत है कि खिलाड़ी इतनी बुरी तरह चोटिल क्यों हो रहे हैं. केवल अभी नहीं बल्कि पिछले चार-पांच वर्षों से.”
उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि हमारे पास अच्छे के ट्रेनर या कोच नहीं है. क्या खिलाड़ियों पर बहुत अधिक बोझ है या वह बहुत अधिक प्रारूपों में खेल रहे हैं. इसके लिए कुछ करना जरूरी है. यह मेरी प्राथमिकता है.”
* इसी साल बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया, Jay Shah ने बताया सीरीज का महत्व, तारीखों का हुआ ऐलान
बिन्नी ने कहा, “आप विश्व कप से 10 दिन पहले बुमराह के चोटिल होने को नजरअंदाज नहीं कर सकते और फिर कौन उनकी जगह लेगा. इससे निपटना महत्वपूर्ण है.”
बीसीसीआई अध्यक्ष ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जैसे घरेलू टूर्नामेंट के लिए बेहतर विकेट तैयार करने के महत्व पर भी जोर दिया.
उन्होंने कहा, “पिचें अभी तेज गेंदबाजों के अनुकूल नहीं है. हमें आधारभूत ढांचे पर भी काम करना होगा.”
भारतीय क्रिकेटरों की तर्ज पर घरेलू क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध देने के संबंध में बिन्नी ने कहा, “घरेलू क्रिकेटरों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि अभी इसकी (केंद्रीय अनुबंध) जरूरत है.”
भारत के फैसले के बाद ताबूत में Pakistan Cricket!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं