विज्ञापन
This Article is From May 20, 2023

जेटली स्टेडियम में धोनी खेल रहे आखिरी मैच, फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट

DC vs CSK, 67th Match: यहां दो पहलू हैं, जिससे फैंस यह मानकर चल रहे हैं कि कोटला या जेटली स्टेडियम पर यह धोनी का आखिरी मैच है.

जेटली स्टेडियम में धोनी खेल रहे आखिरी मैच, फैंस ने किया कुछ ऐसे रिएक्ट
एमएस दोनी को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग चर्चा चल रही है
नई दिल्ली:

एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के केकेआर के खिलाफ पिछले मैच के बाद 'एमएस धोनी इवेंट" के बाद चर्चा जोर-शोर से थी कि माही ने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच खेल लिया है. हालांकि, बाद में चेन्नई के सीईओ ने यह जरूर कहा कि धोनी (Dhoni) अगले सीजन में भी खेलेंगे, लेकिन जैसा माहौल पिछले मैच में बना उससे लगा कि माही का रिटायरमेंट नजदीक ही है. और चेन्नई से चली खबर शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम तक भी पहुंची. हालांकि, इसका असर स्टेडियम में जमा दर्शकों की संख्या से तो नहीं लगा, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर जोर-शोर से चली कि माही इस मैदान पर अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं. और ऐसा है, तो इसके पीछे वजह भी कई हैं. ताजा वजह तो यही है कि अगर चेन्नई की टीम दिल्ली से मैच हार जाती है, तो यह एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी मैच हो सकता है, तो वहीं पिछले मैच में "धोनी इवेंट" भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है. और जब खबर चली, तो फैंस ने इस खबर पर अपने ही अंदाज में रिएक्ट किया.

SPECIAL STORIES:

IPL के अगले सीजन में हों 2 अहम बदलाव, आकाश चोपड़ा ने सुझाया आइडिया

यह देखिए

चेन्नई की जीत के लिए दुआ भी चल रही हैं

ऐसे मीम्स भी बन रहे हैं

फैंस सवाल कर रहे हैं

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final के लिए तीन टुकडों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, यह है कारण
* गावस्कर ने चुने आईपीएल इतिहास के 4 सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन दिग्गजों का जिक्र नहीं किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com