सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali) के फाइनल मैच में शाहरुख खान द्वारा लगाए गए छक्के को भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से बड़े ध्यान से देखा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी का एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसमें धोनी टीवी पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रहे हैं. मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया था.
IND VS NZ: कानपुर टेस्ट के लिए द्रविड़ ने चली पहली 'चाल', शुभमन गिल नहीं करेंगे ओपनिंग में बल्लेबाजी
Fini ???????????? ing off in sty7e! #SyedMushtaqAliTrophy #WhistlePodu pic.twitter.com/QeuLPrJ9Mh
— Chennai Super Kings - Mask P????du Whistle P????du! (@ChennaiIPL) November 22, 2021
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अंतिम गेंद पर लगाए छक्के की मदद से ही तमिलनाडु ने इस ट्रॉफी पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी. कुल मिलाकर तीसरी बार तमिलनाडु की टीम ये ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है. इससे पहले 2006-07 में भी ये टीम खिताब जीत चुक है. इसके अलावा 2018-19 में तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में कोलकाता ने उन्हें हराकर खिताब अपने नाम किया था.
कानपुर टेस्ट के लिए सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह, 25 नवबंर से पहला टेस्ट शुरू
Cometh the hour, cometh the man!
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 22, 2021
SRK winning it in style! ????#SyedMushtaqAliTrophy #SaddaPunjab #PunjabKings @shahrukh_35 https://t.co/Z2taN2bpTO
इस बीच, आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने भी तमिलनाडु और उनके बल्लेबाज शाहरुख को बधाई दी है. शाहरुख ने 15 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को खिताब दिलवाया है. आखिरी में 1 गेंद पर 5 रन की जरूरत थी. शाहरुख ने ये छक्का लगाकर न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्ले बड़े दिग्गजों को भी खूब प्रभावित किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं