
KL Rahul At Mahakaleshwar Temple: आईपीएल 2024 सीजन का आगाज होने में बेहद कम वक्त बचा है. ऐसे में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने माता-पिता के साथ बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. सुबह करीब 6 बजे भस्म आरती पूरी होने के बाद केएल राहुल मंदिर के गर्भगृह की दहलीज पर पहुंचे, बाबा महाकाल की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया.
राहुल भगवान महाकाल की पूजा करने के लिए मंदिर के आंतरिक गर्भगृह में गए और अपने और अपने परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा. मंदिर के पुजारी आशीष पुजारी ने अनुष्ठान किया और राहुल और उसके माता-पिता को प्रसाद के रूप में भगवान को चढ़ाई गई मालाएं भेंट कीं.
#WATCH | Cricketer KL Rahul offered prayers at Mahakaleshwar Temple in Ujjain, Madhya Pradesh today. pic.twitter.com/5dvZybtgAu
— ANI (@ANI) March 20, 2024
भस्म आरती' (राख से अर्पित करना) यहां का एक प्रसिद्ध अनुष्ठान है. यह 'ब्रह्म मुहूर्त' के दौरान सुबह लगभग 3:30 से 5:30 बजे के बीच किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
मार्च 2023 में, भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पवित्र भस्म आरती समारोह में भाग लेने के लिए उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर गए थे.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: "मत कहो मुझे किंग...", IPL के आगाज से पहले कोहली के बयान ने मचाई फैन्स के बीच हलचल
ये भी पढ़ें- Dhoni vs Rohit: "धोनी ने गलतियां की लेकिन रोहित ने कभी ऐसा नहीं किया ..", पूर्व सीएसके खिलाड़ी के बयान ने मचाई खलबली