भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर जहां भारतीय दिग्गज तक सोशल मीडिया पर सेलीब्रेट कर रहे हैं. जहां कुछ दो दिन पहले भारतीय पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले अपने घर पर तिरंगा लगाकर अभियान की शुरुआत की, तो इसके बाद देखते ही देखते एक सिलसिला शुरू हो गया. वहीं विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस मौके पर भारतीयों को बधाई दी है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरस ने खास अंदाज में हिंदी में देशवासियों को आजादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी हैं. और उनके इस अंदाज पर भारतीयों ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
पीटरसन ने अपने ट्विटर अकाउंट से संदेश देते हुए लिखा, "75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत. गर्व करो और लंबा खड़े रहो. आप सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे हैं."
75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत। गर्व करो और लंबा खड़े रहो। आप सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे हैं!
— Kevin Pietersen (@KP24) August 15, 2022
पीटरसन का यह संदेश करना भर था कि देखते ही देखते यह भारतीयों के बीच बहुत तेजी वायरल हो गया और इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं हो रही हैं. पीटरसन से पहले भारतीय खिलाड़ियों में सानिया मिर्जा, कप्तान विराट कोहली, मोहम्मद कैफ, रोहित शर्मा सहित अनेकों खिलाड़ियों ने तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामाएं दीं. आप देखिए की केविन के इस संदेश पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
आप देखिए
Why Not KP Sir. pic.twitter.com/Wre705RYP9
— ???????? งiຖ໐ವಿನೋದ್ (@Vinod96s) August 15, 2022
यह प्रतिक्रिया देखें
यह भाई साहब भी केविन को ज्ञान दे रहे हैं
Even not all indians know Hindi....
— Vikram karuppusamy (@naan_karuppu) August 15, 2022
Just write in english for Indians
Thank u for ur wishes
Hindi can be understood in every Indian state but Telugu and Tamil or other languages cannot be understood in every state, so please do not spread your knowledge here
— ???????? Sagar Jha ???????? (@sagarjha05) August 15, 2022
ये भाई साहब हिंदीप्रेमी शख्स हैं
— Rupesh Choudhary (@Banty4MSD) August 15, 2022
यह पीटरसन की भावनाएं समझने की जगह उन्हें नसीहत दे रहे हैं
75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत । गर्व करो और मजबूती के साथ डटे रहो। आप सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे है!
— RAJ (@twitrboyy) August 15, 2022
Copy this and post, there is mistake in ur tweet. Instead of using Google translate, just ask any Indian to do that for u.
यह भी पढ़ें:
* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल
* “Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान
क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं