
आईपीएल की प्रतिकात्मक तस्वीर
खास बातें
- आईपीएल में नए नियमों के रंग !
- ..और रोमांचक होगी इंडियन प्रीमियर लीग
- इसी महीने 31 से खेला जाएगा आईपीएल
चंद दिनों के बाद ही शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के संस्करण में लागू होने जा रहे "इंपैक्ट प्लेयर (Impact Player rule)" को लेकर खासी जोर-शोर से चर्चा है. पंडित और फैंस अपने-अपने तरीके से आंकलन और विशलेषण करने में जुटे हैं कि यह नियम खेल पर किस तरह से असर डालेगा. वहीं, फ्रेंजाइजी टीमों के मैनेजमेंट भी जारी अभ्यास मैच के दौरान इस नियम से अभ्यस्त होने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि आगामी संस्करण में सिर्फ इंपैक्ट प्लेयर ही नहीं, बल्कि और भी नियमों में बदलाव होगा. चलिए आप जान लीजिए कि कौन-कौन से नए नियम लागू होने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
"सरकारी नौकरी के लिए क्रिकेटर से मांगे 2 करोड़...": भगवंत मान ने चन्नी और उनके भतीजे का खोला 'राज'
SPECIAL STLORY:
"यह खिलाड़ी हमारा भविष्य का कप्तान", गुजरात टाइटंस के शीर्ष अधिकारी ने साफ-साफ कहा
IPL 2023: इस वजह से ईसीबी ने नहीं दी बैर्यस्टो को एनओसी, आईपीएल से हुए बाहर, लेकिन...
1. अगर निर्धारित समय में कोई टीम अपने ओवर पूरे नहीं करती है, तो ओवर-रेट पेनल्टी के रूप में प्रत्येक ओवर में तीस गज के घेरे के बाहर केव चार ही खिलाड़ियों की तैनाती की जा सकेगी.
2. अगर विकेटकीपर कोई भी "अनुचित हरकत" करता है, तो गेंद को डेड-बॉल घोषित कर दिया जाएगा और पांच रन की पेनल्टी भी लगेगी. मतलब या तो फील्डिंग करने वाली टीम के लक्ष्य से पांच रन कम कर दिए जाएंगे या फिर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को पांच रन का फायदा होगा.
3. एक और नियम में बदलाव के तहत वाइड और नो-बॉल के फैसले में टीमें रिव्यू ले सकेंगी. विफल न होने की सूरत में अधिकतम दो रिव्यू लिए जा सकते हैं. फील्डर की कोई भी "अनुचित हरकत" से भी टीम पांच रन की पेनल्टी झेलनी होगी.
बात यह है कि इंपैक्ट प्लेयर को मिलाकर ये और तीन वे नियम हैं, जो इस साल आईपीएल को और रोमांचक बनाने जा रहे हैं. आप भी से तैयारी कर लीजिए. नियमों को जान लीजिए. और इंतजार कीजिए टूर्नामेंट के शुरू होने का. हम भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi