IND vs AUS: DRS रिव्यु के लिए Rohit के सामने जिद करने लगे Kuldeep Yadav, फिर कप्तान का माथा ठनक गया, Video

IND vs AUS, Rohit vs Kuldeep DRS: ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टीम को ठोस शुरुआत देने का काम किया,

IND vs AUS: DRS रिव्यु के लिए Rohit के सामने जिद करने लगे Kuldeep Yadav, फिर कप्तान का माथा ठनक गया, Video

IND vs AUS DRS Review

IND vs AUS, Rohit vs Kuldeep DRS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टीम को ठोस शुरुआत देने का काम किया, ऑस्ट्रेलिया को 68 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कुछ अंतराल पर लगातार विकेट गिरते गए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जी के लिए 49 ओवर में टीम इंडिया को 270 रनों का लक्ष्य दें दिया. 

मैच के दौरान भारतीय टीम गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav DRS Appeal) ने 39वें ओवर के पाचवीं गेंद पर एस्टन आगर (Ashton Agar) के खिलाफ DRS की अपील करते है और कप्तान रोहित शर्मा से गुजारिश करते हुए दिख रहे है की आप DRS लें लीजिये और ऐसा लग रहा जैसे  रोहित शर्मा लगातार कुलदीप यादव (Rohit Sharma on Kuldeep Yadav for DRS Review) से कह रहे की मैंने नहीं देखा मुझे नहीं पता और फिर रोहित कलदीप के लगातार बोलने पर DRS Timer) में 2 सेकेंड रहते हुए रिव्यु के लिए और उसके बाद रविंद्र जडेजा ने कुलदीप के अंदाज़ में मस्ती करते हुए दिखे और रोहित शर्मा भी ठहाके लगते हुए नज़र आये.

कुलदीप यादव के बार बार कहने पर रोहित ने रिव्यु तो लें लिया, लेकिन वो रिव्यु बेकार गई , क्योंकि गेंद टप्पा खा कर विकेट से दूर जा रही थी और ऐसे में टीम इंडिया ने अपना रिव्यु गवां दिया. डीआरएस रिव्यु लेने के  पहले रोहित, जडेजा के साथ ठहाके लगाते हुए नज़र आ रहे है, लेकिन उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma angry on kuldeep yadav) कलदीप यादव पर झल्लाते हुए भी दिखते है और वो झल्लाहट DRS गवाने को लेकर लग रहा है,


ये भी पढ़ें-

*IND vs AUS: DRS रिव्यु के लिए Rohit के सामने जिद करने लगे Kuldeep Yadav, फिर कप्तान का माथा ठनक गया, Video

WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com