विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2022

USA में होने वाले Ind Vs WI टी-20 मैचों को लेकर सामने आई चौंकाने वाली परेशानी, बदला जा सकता है वेन्यू

India vs West Indies T20Is In USA:  भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में होने वाले आखिरी दो टी20 मैचों (T20I) पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं

USA में होने वाले Ind Vs WI टी-20 मैचों को लेकर सामने आई चौंकाने वाली परेशानी, बदला जा सकता है वेन्यू
USA में होने वाले Ind Vs WI टी-20 मैचों को लेकर सामने आई चौंकाने वाली परेशानी

India vs West Indies T20Is In USA:  भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में होने वाले आखिरी दो टी20 मैचों (T20I) पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं और वीजा दिक्कतों (Visa Issues) के कारण अब कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड इन्हें अपनी सरजमीं पर कराने की ही सोच रहा है. ‘क्रिकबज डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार दोनों टीमों को अमेरिका का वीजा नहीं मिला है जिससे क्रिकेट वेस्टइंडीज को वैकल्पिक योजना बनानी पड़ी है.

ये दोनों मैच छह और सात अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने हैं लेकिन रिपोर्ट के अनुसार भारत और वेस्टइंडीज टीम के कई सदस्यों को अमेरिका का वीजा नहीं मिला है. एक सूत्र ने बताया ,‘‘ वीजा मसले को सुलझाने के उपाय किये जा रहे हैं.  ये मैच वेस्टइंडीज में भी हो सकते हैं.''

क्यों जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हुए केएल राहुल, खुद बताया इसके पीछे का कारण

जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान, कई चेहरों की हुई वापसी

TNPLमें 'शाहरूख खान' ने आखिरी ओवर में बाजीगरी दिखाकर पलटा मैच, तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल मचाया धमाल

उन्होंने कहा ,‘‘ शुरूआती सूचना यह है कि वीजा सेंट किट्स में दिया जायेगा जहां टीमें पहुंच चुकी है. ऐसी संभावना है कि खिलाड़ियों को यात्रा दस्तावेजों के लिये फिर त्रिनिदाद जाना पड़े जहां से हरी झंडी मिलने पर वे अमेरिका जायेंगे.'

वहीं दूसरी ओर वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में पहला मैच जीत चूकी है. पहले टी-20 मैच को भारत ने 68 रन से जीत लिया था. भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने धमाल मचाया था और 19 गेंद पर 41 रन बनाने में सफल रहे थे. भारत ने पहले खेलते हुए 190 रन स्कोर बनाया था. जिसके बाद कैरेबियन की टीम 8 विकेट पर 122 रन ही बना सकी थी. अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 1 अगस्त को खेला जाने वाला है. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com