विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2022

क्यों जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हुए केएल राहुल, खुद बताया इसके पीछे का कारण

India tour of Zimbabwe, 2022: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) नदारद  हैं तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) भी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

क्यों जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हुए केएल राहुल, खुद बताया इसके पीछे का कारण
केएल राहुल ने बताया, क्यों टीम से बाहर हुए

India tour of Zimbabwe, 2022: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) नदारद  हैं तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) भी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल कोहली का टीम में न होना फैन्स को तो हैरान कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल फिर से टीम में नहीं हैं इसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि कोहली जिम्बाब्वे दौरे से क्यों बाहर हैं इसको लेकर तो किसी तरह कोई अपडेट नहीं है लेकिन केएल राहुल ने खुद के टीम में न चुने जाने पर अपडेट दिया है और सभी तरह की अटकलें पर विराम लगा दिया है. 

राहुल ने एक खास ट्वीट किया और अपने हेल्थ को लेकर भी अपडेट किया है. अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा,  'मेरी फिटनेस से जुड़ी कुछ बाते हैं जिसे मैं साफ कर देना चाहता हूं. जून में मेरी सर्जरी सफल रही थी. उसके बाद मैंने अभ्यास भी शुरू कर दिया था, ये सोचकर कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी करूंगा. ऐसा होने ही वाला था कि मुझे कोरोना हो गया, जिससे चीजें दो हफ्ते और पीछे चली गईं'. 

अपने पोस्ट में राहुल ने आगे लिखा, 'मेरा इरादा जल्दी से फिट होने का है ताकि मैं टीम में चयन के लिए उपलब्ध हो सकूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बड़ी बात मेरे लिए नहीं हो सकती. मैं फिर से खुद को ब्लू जर्सी में देखना चाहता हूं''

बता दें कि जिम्बाब्वे के दौरे पर भारत को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. दूसरा 20 अगस्त और फिर तीसरा वनडे मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा. 

भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (wk), संजू सैमसन (wk), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com