India vs Pakistan, Asia Cup 2025 LIVE Updates: एशिया कप के ग्रुप चरण का सबसे बड़ा मुकाबला आज (14 सितंबर 2025) भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. अहम मुकाबले के लिए खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक, सभी तैयार हैं. भिड़ंत के दौरान दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वह इस मुकाबले को अपने नाम करे. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दोनों टीमें अबतक 19 बार आमने सामने हुई हैं. जहां टीम इंडिया को 10, जबकि विपक्षी पाकिस्तान को छह मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है. वहीं तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में ये दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने हुई हैं. जहां भारतीय टीम को दो, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.
India vs Pakistan LIVE Score: आकाश चोपड़ा ने बताया किस टीम से एशिया कप में भारतीय टीम को मिलेगी चुनौती
47 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को सबसे बड़ी चुनौती मिलेगी. क्योंकि यह एक नॉकआउट गेम होगा.
India vs Pakistan LIVE Score: एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में किसका पलड़ा है भारी?
एशिया कप के टी20 फॉर्मेट के तहत भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी नजर आता है. यहां तीन मैचों में टीम इंडिया को दो, जबकि पाकिस्तान को एक मैच में कामयाबी हासिल हुई है.
India vs Pakistan LIVE Score: एशिया कप में कैसी है भारत-पाक की भिड़ंत?
एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें 19 बार आमने सामने हुई हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 10, जबकि पाकिस्तान को छह मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है.