विज्ञापन

एयर इंडिया की दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट टेक ऑफ के बाद वापस एयरपोर्ट लौटी, जानें पूरा मामला

फ्लाइट के इंजन में खराबी के चलते उड़ान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया. सभी यात्री और क्रू सुरक्षित, विमान से उतारे गए.

एयर इंडिया की दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट टेक ऑफ के बाद वापस एयरपोर्ट लौटी, जानें पूरा मामला
फाइल फोटो

दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI887 टेक ऑफ के बाद वापस एयरपोर्ट लौटी. सूत्रों के अनुसार, एक इंजन में खराबी की बात सामने आ रही है. इसके चलते उड़ान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया. तकनीकी खराबी के बारे में जानकारी देते हुए एयर इंडिया की तरफ से बताया गया कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद यात्रियों और सभी क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया है. जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का बोइंग 777 प्लेन सुबह 6:52 पर वापस दिल्ली लौटा.

यात्रियों के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था

एयर इंडिया के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि सोमवार (22 दिसंबर) को टेकऑफ के कुछ देर बाद उड़ान में तकनीकी समस्या आई. विमान में तकनीकी समस्या सामने आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई. विमान की तकनीकी जांच जारी है. एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया. साथ ही बताया कि यात्रियों को तुरंत सहायता दी जा रही है और उन्हें मुंबई भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई.

दाएं इंजन में ऑयल प्रेशर हो गया था कम

उड़ान के दौरान, टेकऑफ के बाद फ्लैप हटाते समय विमान के दाएं इंजन (इंजन नंबर-2) में ऑयल प्रेशर कम हो गया. कुछ ही देर में इंजन का ऑयल प्रेशर शून्य हो गया. तय प्रक्रिया के अनुसार, पायलट ने उस इंजन को बंद कर दिया. इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली में लैंड करा लिया गया. फिलहाल विमान की मरम्मत का काम जारी है. इस घटना की जांच एयरलाइन की स्थायी जांच समिति करेगी. डीजीसीए के डायरेक्टर एयर सेफ्टी (नॉर्थ रीजन) की निगरानी में जांच होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com