विराट कोहली स्लिप में खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे.
नई दिल्ली: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के तीसरे मुकाबले के पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. टीम इंडिया पहले दिन पूरे दो सेशन भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 109 रनों पर आउट हुई. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली 22 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो दूसरी तरफ पांच भारतीय खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए.
विराट के बाद शुभमन गिल 21 रनों के साथ दूसरे सबसे अधिर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 47 रनों की हो गई है. वहीं, दिन में एक समय ऐसा भी आया था जब स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली काफी लाइट मूड में दिखाई दिए थे और अचानक से डांस भी करने लगे थे.
भारतीय पारी के सिमटने के बाद बल्लेबाजी को उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी. ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त वापसी की और मेहमान टीम को 108 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली पारी के 13वें ओवर के दौरान डांस करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान रोहित शर्मा के चेहरे पर परेशानी साफ दिखाई दे रही थी.
पहले दिन का खेल खत्म होने पर पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 60 जबकि मार्नश लाबुशाने ने 31 और स्टीव स्मिथ ने 26 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
SPECIAL STORIES:
मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi