विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2023

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

India vs Australia Test Series: एक ओर जहां भारत के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है तो वहीं दूसरी ओर अब एक और बुरी खबर का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम को करना पड़ा है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
Josh Hazlewood हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

India vs Australia Test Series: एक ओर जहां भारत के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है तो वहीं दूसरी ओर अब एक और बुरी खबर का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम को करना पड़ा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर यह अपडेट दिया है. बता दें कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से होगा तो वहीं चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने इस बारे में कहा है कि हेजलवुड अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और स्वेदश वापस लौटेंगे.

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

हेजलवुड एकिलीस की शिकायत के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेल रहे थे. हेजलवुड हाल के सप्ताहों में ट्रेनिंग के दौरान अपनी गेंदबाजी में सुधार करते दिखे लेकिन वो अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं जिसके कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया भेजना का फैसला किया हैव

वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस नयी दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद‘परिवार के सदस्य की गंभीर बीमारी'के कारण भारत दौरे से स्वदेश लौट गए हैं. 'क्रिकेट.कॉम.एयू'के अनुसार कमिंस सिडनी लौट रहे हैं और इंदौर तथा अहमदाबाद में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए उनके भारत वापस लौटने की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com