
David Warner 100th Test 100s: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जमाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जमाया. वॉर्नर ने अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में सेंचुरी ठोककर धमाल मचा दिया है. वॉर्नर 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने हैं तो वहीं ऐसा कमाल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इतना ही नहीं अपने टेस्ट करियर में वॉर्नर ने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. वॉर्नर इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने में सफल हो गए हैं.
100 in the 100th Test is truly a special feeling - well played David Warner. pic.twitter.com/IvMhZWntA7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2022
वॉर्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर यह 45वां शतक है. वहीं, तेंदुलकर ने बतौर ओपनर 45 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं. बता दें कि सचिन ने वनडे में ओपनिंग की है और उन्होंने वनडे में ओपनिंग करते हुए 45 शतक ठोके थे.
सौवें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
कॉलिन काउड्रे
जावेद मियांदाद
गॉर्डन ग्रीनिज
इंजमाम उल हक
एलेक स्टीवर्ट
रिकी पोंटिंग
ग्रीम स्मिथ
हाशिम अमला
जो रूट
और अब डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
रिकी पोंटिंग
डेविड वॉर्नर
बता दें कि रिकी पोंटिंग दुनिया के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल किया है.
डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें वनडे मैच में भी लगाया था शतक
डेविड वॉर्नर ने जहां ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर कमाल किया तो वहीं अपने वनडे करियर के 100वें मैच मे ंभी वॉर्नर ने शतक लगाने का कमाल किया था. वॉर्नर ने साल 2017 में भारत के खिलाफ बेंगलोर में खेले गए वनडे मैच में शतक लगाया था. यह मैच वॉर्नर के वनडे करियर का 100वां मैच था. वहीं, वॉर्नर 100वें टेस्ट और 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. वॉर्नर से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ गॉर्डन ग्रीनिज ने किया है. ग्रीनिज ने अपने वनडे करियर का 100वां मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और शतक लगाने में सफलता हासिल की थी.
ये भी पढ़े-
शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं