विज्ञापन

सिडनी में कत्लेआम करने वाले बाप-बेटे को 'इस्लामिक स्टेट की विचारधारा' ने बनाया हैवान, जानें कैसे बने कट्टरपंथी

Sydney Bondi Beach Shooting: पीएम अल्बनीज ने मंगलवार को पहला संकेत दिया कि इस आतंकी बाप-बेटे को "सामूहिक हत्या" करने से पहले कट्टरपंथी बनाया गया था.

सिडनी में कत्लेआम करने वाले बाप-बेटे को 'इस्लामिक स्टेट की विचारधारा' ने बनाया हैवान, जानें कैसे बने कट्टरपंथी
Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया में बोंडी बीच पर दो हमलावरों ने मिलकर उत्सव मना रहे यहूदियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कम के कम 15 लोगों की जान ले ली.
  • सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदियों के त्योहार के दौरान बाप-बेटे ने सामूहिक गोलीबारी कर पंद्रह लोगों की हत्या की
  • ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज ने हमलावरों की इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरणा होने की संभावना जताई
  • 24 वर्षीय नवीद अकरम 2019 में खुफिया एजेंसी के ध्यान में आया था पर खतरा नहीं माना गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदियों के त्योहार के बीच कत्लेआम (Bondi Beach Shooting) मचाने वाली आतंकी बाप-बेटे की जोड़ी "इस्लामिक स्टेट की विचारधारा" से प्रेरित थी. यह संभावना खुद ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीज ने मंगलवार, 16 दिसंबर को जताई. दरअसल साजिद अकरम और उनके बेटे नवीद ने रविवार की शाम इस फेसमस समुद्र तट पर यहूदी हनुक्का उत्सव को निशाना बनाकर सामूहिक गोलीबारी की और 15 मासूम लोगों को मौत के घाट उतार दिया. मरने वालों में  10 साल की बच्ची से लेकर 87 साल के बुजुर्ग तक शामिल थे.

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने हमले को आतंकवाद का यहूदी विरोधी कदम बताया है. लेकिन उनकी तरफ से अब तक इस हमले के पीछे की गहरी सोच क्या था, इसके बारे में बहुत कम जानकारी दी गई है. अब पीएम अल्बनीज ने मंगलवार को पहला संकेत दिया कि इस आतंकी बाप-बेटे को "सामूहिक हत्या" करने से पहले कट्टरपंथी बनाया गया था.

अल्बनीज ने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि यह इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित था. वह विचारधारा जो एक दशक से भी अधिक समय से मौजूद है, जिसने नफरत की इस विचारधारा को जन्म दिया, और इस मामले में, सामूहिक हत्या में शामिल होने की तैयारी की गई."

पीएम अल्बनीस ने एक बार फिर बताया कि 24 वर्षीय नवीद अकरम 2019 में ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी के ध्यान में आया था. तक उससे पूछताछ हुई थी लेकिन उस समय उसे आने वाले वक्त के लिए खतरा नहीं माना गया था. उन्होंने कहा, “दूसरों के साथ जुड़ाव के कारण वह (नवीद) उनका ध्यान आकर्षित कर रहा था. जिन लोगों से वह जुड़ा था, उनमें से दो पर आरोप लगाए गए और वे जेल गए, लेकिन उस समय नवीद को पर्सन ऑफ इंटरेस्ट के रूप में नहीं देखा गया था."

अब उसी नवीद और उसके पिता ने लंबी-नाली वाली बंदूकें लेकर समुद्र तट पर लोगों को 10 मिनट तक गोलियों से छलनी किया. पुलिस ने गोली मारकर 50 वर्षीय पिता साजिद को मार गिराया. नवीद को गिरफ्तार कर लिया गया और अब वह गंभीर चोटों के कारण पुलिस सुरक्षा के तहत अस्पताल में कोमा में है.

यह भी पढ़ें: धड़ाम से गिरते ही आग का गोला बना प्लेन, आसमान में उठा धुएं का गुबार, मैक्सिको विमान हादसे में 10 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com